वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हरा दिया। बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार (14 जुलाई) को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसाल किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इंडिया को जीत के लिए 157 रन का टारगेट मिला। टीम ने अंबाती रायुडू की अर्धशतकी पारी के दम पर 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंडिया ने युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 रन से हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब जीत लिया। वहीं इस हार के साथ पाकिस्तान को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में इरफान पठान ने सोहेल तनवीर की गेंद पर विजयी चौका लगाया और इंडिया को जीत दिलाई।
इंडिया की पारी, अंबाती रायुडू ने लगाया अर्धशतक
इंडिया ने अपना पहला विकेट 34 रन पर गंवाया और रॉबिन उथप्पा 10 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना ने 4 रन बनाए और वो आउट हो गए। अंबाती रायुडू ने शानदार पारी खेली और 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। गुरकीरत सिंह ने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। यूसुफ पठान ने 3 छक्के और एक चौके के साथ 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। कप्तान युवराज सिंह 15 रन बनाकर जबकि इरफान पठान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से आमिर यामीन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की पारी, शोएब मलिक ने बना 41 रन
पाकिस्तान का पहला विकेट ओपनर शरजील खान के रूप में गिरा जो 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। सोहेब मकसूद ने 21 रन की पारी खेली और उन्हें विनय कुमार ने आउट कर दिया। कामरान अकमल ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए और कैच आउट हो गए। कप्तान यूनिस खान ने 7 रन बनाए और इरफान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। मिस्बा उल हक 18 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। आमिर यामीन ने भी 7 रन की पारी खेली और बोल्ड हो गए। शोएब मलिक ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। सोहेल तनवीर 19 जबकि शाहिद अफरीदी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अनुरीत सिंह ने 3 जबकि विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में इंडिया के लिए अंबाती रायुडू ने अहम पारी खेलते हुए 50 रन बनाए जबकि यूसुफ पठान ने अहम 16 गेंदों पर अहम 30 रन की पारी खेली जबकि गुरकीरत ने भी टीम के लिए 34 रन का योगदान दिया। युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए खिताब अपने नाम किया।
भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 2 रन की जरूरत है। 19 ओवर में इंडिया ने 5 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियन बनने के करीब है।
इंडिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रन की जरूरत है। इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। हालांकि यूसुफ पठान ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और भारत का 5वां विकेट गिर गया। इरफान पठान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं।
इंडिया को जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं और क्रीज पर मौजूद युवराज और यूसुफ किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 26 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं।
इंडिया ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 35 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी युवराज और यूसुफ मौजूद हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 16 गेंदों पर 15 रन की साझेदारी हो चुकी है। शोएब मलिक ने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया है।
इंडिया का चौथा विकेट गुरकीरत सिंह के रूप में गिरा जिन्होंने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। भारत ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 49 रन की जरूरत है। क्रीज पर युवराज सिंह और यूसुफ पठान मौजूद हैं।
इंडिया का तीसरा विकेट अंबाती रायुडू के रूप में गिरा और वो 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि उन्होंने अपना अर्धशतक 29 गेंदों पर पूरा कर लिया था और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सईद अजमल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इंडिया ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं।
इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 60 गेंदों पर 68 रन की जरूरत है। टीम इंडिया के लिए ये टारगेट मुश्किल नहीं है, लेकिन यहां से काफी सावधान होकर खेलने की जरूरत है। रायुडू और गुरकीरत के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 51 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
इंडिया को जीत के लिए 78 गेंदों पर 93 रन बनाने हैं। इस टीम ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। शाहीद अफरीदी ने अपना पहला ओवर फेंका और 9 रन दिए। रायुडू और गुरकीरत संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी अंबाती रायुडू 24 रन जबकि गुरकीरत सिंह मान 5 रन बनाकर नाबाद हैं। आमिर यामीन ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
सुरेश रैना ने आते ही चौका लगाया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो कैच आउट हो गए। उन्होंने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए और आमिर यामीन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए गुरकीरत सिंह मान आए हैं।
इंडिया का पहला विकेट ओपनर रॉबिन उथप्पा के रूप में गिरा जिन्होंने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए। उन्हें आमिर यामीन ने कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर सुरेश रैना आए हैं।
भारत की तरफ से दूसरे ओवर में भी 12 रन बने। पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर सोहेल तनवीर ने फेंका और उन्होंने एक चौके के साथ 12 रन लुटाए। भारत ने 2 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं।
भारत की पारी की शुरुआत हो गई है और ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर रॉबिन उथप्पा के साथ अंबाती रायुडू आए हैं। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत आमिर यामीन ने की। पहले ओवर में अंबाती रायुडू ने एक चौका और एक छक्का लगाया और भारत ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए।
पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 157 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली जबकि भारत की तरफ से अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान की टीम ने 5वां विकेट आमिर यामीन के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 4 गेंदों पर 7 रन बनाए। आमिर को अनुरित सिंह ने बोल्ड आउट कर दिया। 18 ओवर के बाद इस टीम ने 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी शाहिद अफरीदी के साथ सोहेल तनवीर मौजूद हैं। इस टीम का छठा विकेट शोएब मलिक के रूप में गिरा जिन्होंने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।
मिस्बा उल हक ने 15 गेंदों पर 18 रन बनाए थे, लेकिन रन लेने के दौरान उनके पैर में क्रैंप आ गया और वो मैदान से बाहर चले गए। पाकिस्तान की टीम ने 17 ओवर के बाद 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए आमिर यामीन आए हैं।
पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर खत्म होने के बाद 103 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मौजूद मिस्बा उल हक और शोएब मलिक के बीच 5वें विकेट के लिए 21 गेंदों पर 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। इरफान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया है।
पाकिस्तान की टीम का चौथा विकेट यूनिस खान को रूप में गिरा और उन्हें इरफान पठान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए मिस्बा उल हक आए हैं और पाकिस्तान ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान की टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है और भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे कामरान अकमल को पवन नेगी ने आउट कर दिया। कामरान का कैच 24 रन के स्कोर पर अंबाती रायुडू ने पकड़ा। अब बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर पर कप्तान यूनिस खान आए हैं जो अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 8 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने 68 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। अभी क्रीज पर कामरान अकमल मौजूद हैं और उनका साथ शोएब मलिक दे रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए हैं। कामरान अकमल अभी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि चौथे नंबर पर खेलने आए शोएब मलिक ने खाता नहीं खोला है।
पाकिस्तान की टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोहेब मकसूद को विनय कुमार ने आउट कर दिया। मकसूद ने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं।
भारत को पहली सफलता अनुरीत सिंह ने दिलाई और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज शरजील खान को कैच आउट करवा दिया। शरजील ने 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली और उनका कैच राहुल शुक्ला ने पकड़ा। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सोहेब मकसूद आए हैं। पाकिस्तान ने 2 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और ओपनिंग के लिए कामरान अकमल और शरजील खान क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर राहुल शुक्ला फेंक रहे हैं।
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह। पहले ओवर में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं।
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।
पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है और कप्तान यूनिस खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। भारत के लिए टॉस गंवाना अच्छा संकेत तो बिल्कुल भी नहीं है। भारत को पाकिस्तान को कम स्कोर पर आउट करना होगा।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस अब से कुछ देर के बाद यानी 8.30 बजे किया जाएगा। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है क्योंकि इस लीग में ज्यादातर मुकाबलों में उन टीमों को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में भी यही देखने को मिला क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अपने-अपने विरोधियों के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और जीत हासिल की।