पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम व्हाइट बॉल क्रिकेट में विश्व के दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है? इसको लेकर समय-समय पर बहस होती रही है, लेकिन एकबार फिर विश्व कप 2023 से पहले बाबर और कोहली में बेस्ट कौन की चर्चा तेज हो गई है और इसकी शुरुआत की है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने, जिन्होंने बाबर को विराट से बेहतर बताया है।
एक ही क्लास के प्लेयर हैं कोहली और बाबर- इमरान
इमरान खान ने एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि विराट कोहली के मुकाबले बाबर आजम क्वालिटी प्लेयर हैं और वह कोहली से आगे भी निकल सकते हैं। इमरान खान ने कहा है कि मैंने हाल ही में क्रिकेट तो नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना है कि विराट और बाबर एक ही क्लास के प्लेयर हैं। जितना मैंने देखा है उसे देखते हुए लगता है कि बाबर आजम ही विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
बाबर आजम के आंकड़े
बात करें दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की तो बाबर आजम ने 47 टेस्ट मैचों में 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में बाबर ने कप्तानी के दबाव में भी 100 एकदिवसीय मैचों में 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच समानताएं खेल को लेकर काफी हैं। दोनों बल्लेबाज का अक्सर टी20 में औसत और स्ट्राइक रेट आसपास ही रहता है। बाबर आजम का 104 टी20 मैचों में अभी का स्ट्राइक रेट 128.40 के आसपास है।
विराट ने की थी बाबर की तारीफ
पिछले साल एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी। कोहली ने बाबर की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि बाबर बहुत अच्छा इंसान है। मेरी उनसे हमेशा अच्छी बातचीत हुई है। बाबर मुझसे काफी छोटा है, लेकिन वह मेरा बहुत सम्मान करता है। कोहली ने आगे कहा था कि बाबर हमेशा सीखने के लिए उत्सुक नजर आते हैं, उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मुझसे बात की थी और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। वह हर फॉर्मेट में बेहतरीन खेल रहे हैं और वह जाहिर तौर पर टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।