Impact Player rule introduced in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ (Impact Player) का दिलचस्प नियम लागू करने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में यह नियम लागू किया। यह नियम के आने के बाद टीमें बीच मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव कर पाएंगी। इससे मैच के परिणाम
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ (Impact Player) के नियम के अनुसार टीमों को टॉस के समय प्लेइंग 11 के साथ 4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देना होगा। इन 4 में से किसी 1 का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। टीमें किसी भी पारी में 14 वें ओवर से पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ (Impact Player) का इस्तेमाल कर सकती है। वह पूरे मैच में गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर सकेगा।
रितिक शौकीन थे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले इम्पैक्ट प्लेयर (Hrithik Shokeen was first Impact Player during SMAT)
इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) नियम तब लागू नहीं होगा है जब मैच 10-10 ओवर का कर दिया जाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के दौरान दिल्ली के ऑलराउंडर रितिक शौकीन (Hrithik Shokeen) पहले इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) थे। उन्होंने अक्टूबर में जयपुर में अपनी टीम को मणिपुर के खिलाफ 71 रन से जीत दर्ज करने में मदद की थी। उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
इम्पैक्ट प्लेयर का मैच पर क्या असर पड़ेगा ( How Impact Player Rule will affect match)
इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) नियम से टीमों को 12 खिलाड़ी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इस नियम के आने से टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई देखने को मिलेगी। यदि कोई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और शुरुआत में विकेट खो देती है तो वह आउट हुए किसी खिलाड़ी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) को ला सकती है। इससे टीम को बड़ा टोटल बनाने में मदद मिल सकती है। इसी तरह मान लिजिए फील्डिंग कर रही टीम की गेंदबाजी अच्छी न हो रही हो तो उसे इम्पैक्ट प्लेयर की मदद से डगआउट में बैठे खिलाड़ी में से गेंदबाज चुनने का मौका मिलेगा।
क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम? (What is Impact Player Rule)
मैच के दौरान इंपैक्ट प्लेयर (Impact Player) का इस्तेमाल करने के लिए टीमें बाध्य नहीं होंगी। इसका इस्तेमाल करने से पहले कप्तान, मुख्य कोच या टीम मैनेजर को मैच ऑफिशियल्स को जानकारी देनी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)