भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में नया नियम ‘इंपैक्ट प्लेयर’ लेकर आने की तैयारी में है। इसके इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में भी लागू होने की संभावना है। नए नियम के अनुसार टीमें मैच के दौरान अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं। फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल जैसे खेलों में ऐसा पहले से ही होता है। टीमों और खिलाड़ियों को नए नियम की आदत हो, इसके लिए बोर्ड इसे पहले राज्य क्रिकेट में आजमाएगा।
बीसीसीआई ने इसे लेकर सभी राज्य संघों को सर्कुलर भेजा है, जे बीसीसीआई के पास भी है। इसमें कहा गया है, “टी 20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ यह जरूरी है कि हम नई चीजों को पेश करें, जो इस प्रारूप को दर्शकों के साथ-साथ टीमों को लिए और अधिक आकर्षक बनाए।” बोर्ड के अनुसार ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के कॉन्सेप्ट से मैच में टीमों के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की भूमिका बढ़ जाएगी। इससे खेल में रणनीतिक तौर पर बदलाव आएगा।
क्या होगा नियम
बीसीसीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है, “टॉस के समय टीमों को प्लेइंग इलेवन के साथ 4 सब्स्टीट्यूट बताने होंगे। टीम शीट में इन 4 खिलाड़ियों का नाम होगा। इनमें से केवल एक खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।” इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं है। यह टीमों पर निर्भर करता है कि वे इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। इंपैक्ट प्लेयर को किसी भी पारी के 14वें ओवर के पूरा होने से पहले किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंपैक्ट प्लेयर जिस खिलाड़ी की जगह लेगा वह शेष मैच से होगा बाहर
इंपैक्ट प्लेयर के बारे में कप्तान, मुख्य कोच और टीम मैनेजर को मैदानी अधिकारियों या चौथे अंपायर को सूचित करना होगा। सर्कुलर में कहा गया है, “इंपैक्ट प्लेयर जिस खिलाड़ी की जगह लेगा वह अब शेष मैच में भाग नहीं ले सकेगा है। उसे सब्स्टीट्यूट फील्डर भी नहीं बनाया जा सकता। यदि कोई खिलाड़ी फील्डिंग के समय चोटिल हो जाता है, तो सब्स्टीट्यूट उसकी जगह केवल फील्डिंग करेगा।”
इंपैक्ट प्लेयर को एक ओवर पूरा होने के बाद ही लाया जा सकता है
घायल खिलाड़ी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेगा अगर टीम उसके बदले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करती। ऐसा नहीं होने पर इंपैक्ट प्लेयर को एक ओवर पूरा होने के बाद ही लाया जा सकता है। यदि कोई टीम इंपैक्ट प्लेयर का उपयोग करती है और कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो पुराना नियम ही लागू होगा। बल्लेबाजी करने वाली टीम इंपैक्ट खिलाड़ी को विकेट गिरने पर या पारी समाप्त होने के बाद ला सकती है। टीम को इस संबंध में चौथे अंपायर को सूचित करना होगा।
किसी भी स्थिति में 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते हैं
सुर्कुलर में कहा गया है, “इंपैक्ट प्लेयर पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता है और पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो जाता है, तो इंपैक्ट प्लेयर को जारी केवल ओवर के अंत में ही लाया जा सकता है और वह बल्लेबाजी कर सकता है। किसी भी स्थिति में 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते हैं।” गेंदबाजी टीम अपने इंपैक्ट प्लेयर को ओवर के खत्म होने के बाद या फिर कोई फील्डर बीच ओवर में चोटिल होने पर ही ही इस्तेमाल में ला सकती है।