ICC Women’s T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई हैं। एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में बिना खेले ही खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही तो दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीत मिली। भारत ग्रुप स्टेज में अंक तालिका में पहले स्थान पर था और इंग्लैंड दूसरे। बारिश के कारण खेल रद्द हुआ तो इसका फायदा टीम इंडिया को मिला। भारतीय टीम अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

दोनों देशों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 4 मैच हुए हैं। भारत को 2 और ऑस्ट्रेलिया को 2 में सफलता मिली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दोनों मुकाबलों में हराया है। इस वर्ल्ड कप में 21 फरवरी को खेले गए मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी। इससे पहले 2018 में वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में टीम इंडिया 48 रन से जीती थी। हालिया फॉर्म को देखते हुए फाइनल में भारत का पलड़ा भारी रहेगा।

India vs England Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final 1: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा

South Africa vs Australia Women’s Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final 2: ऑस्ट्रेलिया लगातार छठी बार फाइनल में, भारत से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पिछली बार श्रीलंका के गाले में 2012 में जीती थी। तब उसने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। उससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज के ग्रॉस आइसलेट में 7 विकेट से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार चैंपियन बन चुकी है। इस बार वह छठी बार फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक एक ही बार फाइनल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी थी।

दूसरी ओर, भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अपने सभी मैच जीते हैं। उसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। वहीं, चौथे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के लिए इस बार शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। फाइनल में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।