बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद ICC पाकिस्तान को लेकर भी एकदम क्लियर कट है कि अगर पाकिस्तान ने भी वैसे तेवर दिखाए तो बांग्लादेश से भी कठोर कार्रवाई उस पर की जाएगी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी के बांग्लादेश के समर्थन में दिए गए बयान से काफी नाखुश है।
पाकिस्तान पर यह एक्शन ले सकती है ICC
सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार एक्सप्रेस को बताया है कि अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला करता है तो ICC उस बैन लगा सकता है। इसके अलावा सभी द्विपक्षीय सीरीज का सस्पेंशन, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने से मना करना और एशिया कप से बाहर करना भी शामिल हो सकता है।
‘पाकिस्तान के खेलने पर शहबाज शरीफ करेंगे फैसला’
नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने का फैसला सरकार के सबसे ऊंचे लेवल पर किया जाएगा, जब तक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विदेश से वापस नहीं आ जाते तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। PCB ने ICC से अपील की थी कि वह बांग्लादेश के लिए एक हाइब्रिड मॉडल पर विचार करे, जो पाकिस्तान के अरेंजमेंट जैसा हो।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिली एंट्री
नकवी ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए कहा था, “बांग्लादेश हमारी (पाकिस्तान) तरह ICC का फुल मेंबर है। अगर पाकिस्तान और भारत को भी ऐसा ही फायदा दिया गया है, तो वही बांग्लादेश पर भी लागू होना चाहिए। एक देश दूसरे पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता।” बता दें कि आईसीसी ने बांग्लादेश को तो टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया है।
