न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच पारी और 176 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही उसने पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व तोड़ दिया है। कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की मदद से सीरीज में आसान जीत दर्ज करने से न्यूजीलैंड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया।
न्यूजीलैंड पिछले 10 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाली छठी टीम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत से न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गया। ’’ न्यूजीलैंड नंबर एक बनने वाली कुल सातवीं टीम है। उसकी टीम पिछले दो वर्षों से शीर्ष पर काबिज होने के करीब पहुंची थी लेकिन दूसरे स्थान से आगे नहीं बढ़ पायी थी।
NEW ZEALAND ARE NO
Victory over Pakistan has sent Kane Williamson’s side to the of the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings!
They have achieved the feat for the first time in rankings history pic.twitter.com/8lKm6HebtO
— ICC (@ICC) January 6, 2021
न्यूजीलैंड के अब 118 अंक हो गए हैं। वह आस्ट्रेलिया से दो और तीसरे स्थान पर काबिज भारत से चार अंक आगे है। इंग्लैंड (106) और दक्षिण अफ्रीका (96) शीर्ष पांच में शामिल अन्य टीमें हैं। विलियमसन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया है। उन्होंने हाल में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया था।
New Zealand are in the race for the #WTC21 final
They have gained crucial points to strengthen their position in the ICC World Test Championship standings pic.twitter.com/MXg76iJ5Qq
— ICC (@ICC) January 6, 2021
न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भी शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने के करीब है। वह 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है लेकिन उसने आस्ट्रेलिया (76.7) और भारत (72.2) से अंतर कम कर दिया है। दूसरी ओर, वनडे रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड पहले, भारत दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है।