इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मार्च 2022 के आखिरी हफ्ते की टेस्ट रैंकिंग जारी की गई हैं। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़कर एक बार फिर से नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 7वें स्थान पर आ गए हैं। टॉप-10 में रोहित के अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 190 से अधिक रनों की शानदार पारी खेलकर मैच टीम के लिए बचाया था। इसका फल उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। बाबर अब 8वें स्थान से तीन पायदान छलांग लगाकर टॉप-5 में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली 9वें और ऋषभ पंत 10वें स्थान पर बरकरार हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वह टॉप-5 से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गए हैं।
जडेजा ने होल्डर को पछाड़ा
पिछले कुछ दिनों से रविंद्र जडेजा और कैरेबियाई स्टार जेसन होल्डर के बीच लगातार नंबर एक ऑलराउंडर की जंग छिड़ी है । पिछले हफ्ते होल्डर ने जडेजा को पीछे छोड़ दिया था लेकिन इस हफ्ते होल्डर नीचे दूसरे स्थान पर खिसके और जडेजा फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए। जडेजा के 385 और होल्डर के 357 रेटिंग पॉइंट हैं। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
इसके अलावा बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को ऑलराउंडर्स की लिस्ट में फायदा हुआ है। वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कमिंस टॉप पर हैं। इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा तीसरे, भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह चौथे और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन 5वें स्थान पर हैं।