बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन का फायदा टेस्ट रैकिंग में मिला है। रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे उन्हें बल्लेबाजों की रैकिंग में फायदा मिला। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला। विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट में 186 रन की पारी खेली थी। इससे उन्हें 7 स्थान का फायदा हुआ, लेकिन वह अभी भी टॉप-10 से बाहर ही हैं।
रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो वह गेंदबाजी रैंकिंग में जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ नंबर-1 पर पहुंच गए। उन्होंने 4 मैच में 17.28 के औसत से 25 विकेट चटकाए। अब उनके 869 रेटिंग अंक हो गए हैं। एंडरसन के 859 रेटिंग अंक हैं।
विराट कोहली को 7 स्थान का फायदा
विराट कोहली ने अहमदाबाद में 1205 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया। उन्होंने 186 रन की बेहतरीन पारी खेली। इससे उन्हें 7 स्थान का फायदा हुआ और वह 13वें नंबर पर पहुंच गए। टॉप-10 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 10वें और ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं। मार्नस लाबुशेन खराब प्रदर्शन के बाद भी शीर्ष पर बरकरार हैं।
अक्षर पटेल को भी मिला फायदा
अक्षर पटेल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे उन्हें 8 स्थान का फायदा हुआ और वह 44वें नंबर पर पहुंच गए। 4 मैच में 264 रन बनाने से ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फायदा हुआ। वह एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर पहुंच गए। रविंद्र जडेजा शीर्ष पर हैं और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भी रैकिंग में फायदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भी रैकिंग में फायदा हुआ है। ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने सीरीज में 333 रन बनाए। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 11 स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में 26वें स्थान पर पहुंच गए। चौथे टेस्ट में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।