अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोनावायरस के कहर के बाद क्रिकेट की वापसी के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। आईसीसी ने फुटबॉल की तरह क्रिकेट में खिलाड़ियों को 4 फेज में अभ्यास करने के लिए कहा है। स्पेन, इटली और इंग्लैंड में फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी 4 फेज में अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा आईसीसी ने अंपायर, गेंद और उसके इस्तेमाल को लेकर भी नए नियम बनाए है। इतना ही नहीं सभी क्रिकेट बोर्ड को किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज से 14 दिन पहले आइसोलेशन में टीम का ट्रेंनिंग कैम्प लगाना होगा।

आईसीसी ने गेंद पर स्लाइवा यानी लार को लगाने पर भी रोक लगा दिया है। अंपायरों को भी गेंद रखने के दौरान ग्लव्स पहनने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर भी गेंद को इस्तेमाल करने के दौरान हाथ को नियमित अंतराल पर सैनिटाइज करते रहेंगे। गाइडलाइन में मैच से पहले अलग-थलग अभ्यास शिविर के आयोजन, स्वास्थ्य, तापमान जांच और कोविड-19 परीक्षण की जरूरत पर विचार करने की बात कही गई है।


आईसीसी साथ ही कहा है कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखा जाएगा। उसके लिए चीफ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी। चार फेज में ट्रेनिंग की शुरुआत अकेले अभ्यास से होगी। पहले फेज में खिलाड़ी अकेले-अकेले ही अभ्यास करेंगे। इसके बाद दूसरे फेज में तीन या उससे कम खिलाड़ी एक साथ अभ्यास करेंगे। तीसरे फेज में 10 से कम खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं। वहीं चौथे फेज में पूरी टीम साथ में अभ्यास कर सकती है। इस दौरान खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

मैच के दौरान यह देखा जाता था कि खिलाड़ी चश्मा, टोपी या स्वेटर अंपायर को दे देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्हें इसकी इजाजत नहीं होगी। यहां तक कि पानी की बोतल और तौलिया भी शेयर नहीं कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अब स्टेडियम की जगह टीम होटल से ही तैयार होकर जाना होगा। इससे वे कॉमन फैसिलिटी का इस्तेमाल करने से बचेंगे। यहां तक कि जश्न मनाने के दौरान भी ध्यान रखना होगा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं।