आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान में बवाल फिर शुरू हो गया है। विश्व कप के शेड्यूल पर पीसीबी के भावी अध्यक्ष जका अशरफ ने निवर्तमान अध्यक्ष नजम सेठी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि इस शेड्यूल से पता चलता है कि पाकिस्तान की किसी डिमांड को माना नहीं गया है। इस बीच आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमें आशा है कि बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगी।
क्या कहा आईसीसी ने?
वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस टूर्नामेंट के सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत का आखिरी बार दौरा 2016 में किया था, जब टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था।
पीसीबी के अनुरोध को आईसीसी ने ठुकराया
आपको बता दें कि जब से भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने पर आपत्ति जताई थी, तभी से पाकिस्तान ने भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया था, लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की तमाम शर्तों को ठुकरा दिया। पाकिस्तान चाहता था कि उनके मैच चेन्नई और बेंगलुरु में कराए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। पीसीबी चाहता था कि चेन्नई की टर्निंग पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच कराए जाएं।
मुंबई और अहमदाबाद में खेलने पर पाकिस्तान को आपत्ति
वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि उसका खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ विश्व कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है ।’’