इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)की हालत खराब दिखाई दे रही है। वह 8 में 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम को रविवार (21 अप्रैल)को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने 1 विकेट से हराया। इसके बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने का चांस काफी कमजोर हो गया।
अब RCB प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?
कोलकाता से हार के बाद आरसीबी के लिए बात सभी मैच जीतने भी से नहीं बनेगी। एक टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 8 जीत यानी 16 अंक की जरूरत पड़ सकती है। ऐसा हुआ तो आरसीबी बाहर हो जाएगी।
अब आरसीबी 6 मैच जीत भी जाती है तो यह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा। आरसीबी को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इससे रन रेट सुधरेगा और संभावनाए बनी रहेंगी। फिलहाल रन रेट -1.046 है।
इसके बाद आरसीबी को उम्मीद करनी होगी कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 अंक की दरकार हो और किसी अन्य टीम का रन रेट उससे बेहतर न हो।
केवल पंजाब किंग्स से जीती आरसीबी
आरसीबी को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने 6 विकेट से हराया था। अगले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS)को 4 विकेट से हराया। इसके बाद उसे कोलकाता, लखनऊ, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा। अगला मैच उसे 25 अप्रैल को हैदराबाद से खेलना है।
राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर
आईपीएल 2024 के अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है। उसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के 8-8 अंक हैं।
