भारत की महिला क्रिकेटर्स के लिए 18 अक्टूबर 2022 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई में हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) ने महिला आईपीएल को भी मंजूरी दे दी। महिला आईपीएल के पहले संस्करण में पांच टीमें शामिल होंगी। इसका आयोजन मार्च 2023 में किया जाएगा। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, टीमों को कैसे बेचा जाएगा और टूर्नामेंट कैसे आयोजित किया जाएगा, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

एजीएम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दोबारा सचिव चुने गए जय शाह ने एशिया कप 2023 और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को लेकर बीसीसीआई के रुख को भी स्पष्ट कर दिया। जय शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए हमने नीति बताई है कि हमें सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है।’

जय शाह ने कहा, ‘जहां तक एशिया कप का सवाल है, जो अगले साल पाकिस्तान में होना है, वह तटस्थ स्थान पर होगा। यह मेरा फैसला है कि 2023 में एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा।’ जय शाह के इस ऐलान के बहुत मायने हैं। वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल साल 2024 तक है।

जय शाह ने यह भी कहा, ‘जहां तक बीसीसीआई के रोडमैप का सवाल है, तो हमारा ध्यान विशेष रूप से उत्तर पूर्व में अधिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर है। एक नई एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) बिल्डिंग भी बनाई जानी है। हमें आईपीएल के मीडिया राइट्स से अच्छा राजस्व हासिल हुआ है। हमारा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर भी रहेगा।’

अरुण धूमल बने आईपीएल चेयरमैन

बीसीसीआई की 18 अक्टूबर 2022 को मुंबई में हुई सालाना आम बैठक में अरुण धूमल को आईपीएल का नया चेयरमैन चुना गया। (सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को अविषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में चुना गया। अरुण धूमल बृजेश पटेल की जगह आईपीएल के नए अध्यक्ष बने हैं। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आम सभा के सदस्यों ने निवर्तमान पदाधिकारियों, आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों और पार्षदों के प्रयासों की उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। एमकेजे मजूमदार को बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल में आम सभा के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया।’

ये हैं BCCI के नए पदाधिकारी

  • अध्यक्ष: रोजर बिन्नी (कर्नाटक)
  • सचिव: जय शाह (गुजरात)
  • उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला (उत्तर प्रदेश)
  • कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार (महाराष्ट्र)
  • संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया (असम)
  • IPL चेयरमैन: अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश)