IND vs SL 2023: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 जनवरी 2022 से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज में नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 में टीम इंडिया कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी के बाद भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तान होंगे।
हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तान बन गए हैं (Hardik Pandya is Captain in T20s)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ चुनी गई टीम का विशलेषण करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तान बन गए हैं। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) या कोई अन्य सीनियर खिलाड़ी के उपलब्ध होने पर भी हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। रोहित अनुपलब्ध थे और कोहली के बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है, क्योंकि चयन समिति ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किसे आराम दिया है और किसे बाहर किया है।”
ऋषभ पंत को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान (Aakash Chopra on Rishabh Pant)
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 और वनडे दोनों ही टीमों नहीं चुना गया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि उन्हें नहीं पता पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में चुना जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा, ” हमें अभी सूत्रों के हवाले से खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। सुनने में आया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के मद्देनजर वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत को एनसीए भेजा गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच होंगे। हमें यह नहीं पता कि वह इसमें चुने जाएंगे या नहीं।”