IND vs SL T20 and ODI Squad: साल 2023 में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज से करेगी। दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर इशान किशन (Ishan Kisan) भारी पड़े, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को खराब प्रदर्शन के बाद भी वनडे में मौका मिला। संजू सैमसन (Sanju Samson) का 50 ओवर्स के क्रिकेट में चयन नहीं हुआ।
बांग्लादेश (Bnagladesh) के खिलाफ आखिरी वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली और उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की परेशानी बढ़ा दी है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहले से ही टी20 और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। वह वनडे से भी बाहर हो गए हैं। वहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आलोचना का सामना कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों ही सीरीज में नहीं चुने गए हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर धवन कप्तान और पंत उपकप्तान थे।
साल 2022 में शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशान किशन का प्रदर्शन ( Shikhar Dhawan, Rishabh Pant and Ishan in ODIs in year 2022)
साल 2022 में धवन 22 मैच की 22 पारियों में 34.40 की औसत से 688 रन बनाए। इस दौरान 6 अर्धशतक जड़े। वहीं पंत ने 12 मैचों की 10 पारियों में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए। एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा। किशन ने 8 मैच की 7 पारियों में 59.57 की औसत से 417 रन बनाए। इस दौरान 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। इस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदला था।
KL Rahul से इंडियन टीम मैनेजमेंट का मोह भंग नहीं हुआ
टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चयन हुआ है, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल (KL Rahul) से इंडियन टीम मैनेजमेंट का मोह भंग नहीं हुआ। इशान के अलावा उन्हें वनडे में बतौर विकेटकीपर चुना गया है। टी20 सीरीज में शादी के कारण वह नहीं खेलेंगे। सैमसन वनडे टीम में नहीं हैं।
संजू सैमसन और केएल राहुल का प्रदर्शन (Sanju Samson vs KL Rahul)
साल 2023 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की बात करें तो केरल के क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 86 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। केएल राहुल ने साल 2022 में 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 27.88 की औसत से 251 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन रहा।
केएल राहुल बतौर विकेटकीपर वनडे टीम में (KL Rahul as wicketkeeper in ODI team)
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में साफ हो गया था कि वनडे में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में फिट किया जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी टीम में चुने गए तो राहुल को मिडिल ऑर्डर में भेजा गया। पंत की टीम से छुट्टी हो गई। हालांकि , यह पहला अवसर नहीं था जब केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेले। विराट कोहली की कप्तानी में भी वह वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेले थे। नंबर-4 और 5 पर उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने नंबर 5 पर 13 पारियों में 49.81 के औसत से 548 रन बनाए हैं। नंबर 4 पर 6 पारियों में उन्होंने 41.80 की औसत से 209 रन बनाए हैं।