अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का क्रिकटर्स को भी आमंत्रण मिला है। सचिन, रोहित, कोहली से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी इस कार्यक्रम में जाने का इन्विटेशन मिला है। इसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है। विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन हरभजन सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या जरूर जाएंगे।
किसी को दिक्कत है तो वह ना जाए- हरभजन सिंह
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी उस कार्यक्रम में जाने वाली है और कौन सी नहीं। भज्जी ने कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाऊंगा अगर किसी को कोई प्रॉब्लम है तो वह इस कार्यक्रम में ना जाए। हरभजन सिंह का यह बयान तब आया है जब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था।
राम में मेरी आस्था है- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या में मंदिर बन रहा है और हम सभी को वहां जाना चाहिए और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई इस कार्यक्रम में जाए या ना जाए मैं जरूर जाऊंगा। भगवान राम में मेरी आस्था है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन पार्टी वहां जाती है कौन सी नहीं जाएगी।
हरभजन के अलावा इन क्रिकेटर्स के भी पहुंचने की संभावना
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हरभजन सिंह के अलावा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर, आर अश्विन, कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा के भी पहुंचने की संभावना है। इन सभी को कार्यक्रम का इन्विटेशन मिला है।