भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के साथ भी उनके विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसी बीच भज्जी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की हार के लिए ट्रोल हो रहे हसन अली का भी समर्थन किया है।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए लिखा कि, जीत के साथ-साथ हार पचाना भी सीखो। ये उनके उस वीडियो का टाइटल था जिसमें उन्होंने हसन अली द्वारा एक कैच छूटन के लिए लगातार ट्रोल होने और परिवार को गालियां मिलने पर कहा है।

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का समर्थन करते हुए कहा कि,’हर कैच मुश्किल होता है। प्रेशर वाले मैचों में, काफी कैच छूटते हैं और कुछ लाजवाब कैच भी पकड़ते जाते हैं। मेरा कहना यही है कि हसन अली किस देश से ताल्लुक रखते हैं यह भूल जाना चाहिए। वह एक खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।’

उन्होंने आगे कहा कि,’हार के बाद इन सब में उनकी फैमिली को टारगेट करना भी गलत है। वह भी एक इंसान हैं और गलती इंसानों से ही होती है। एक खिलाड़ी को निशाना बनाना गलत है और भी कई गलतियां हुई हैं ये कोई इकलौती गलती नहीं थी जिस कारण पाकिस्तान मैच हारा है।’

भारतीय की मदद से सेमीफाइनल मुकाबला खेल पाए थे मोहम्मद रिजवान, डॉक्टर ने बताया ICU में भी नॉकआउट मैच को लेकर कह रहते थे ये बात

वार्नर की खेल भावना पर उठाए सवाल

टर्बनेटर ने मोहम्मद हफीज द्वारा फेंकी गई एक दो टप्पे वाली डेड बॉल पर डेविड वार्नर द्वारा लगाए गए छक्के पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘ये नहीं करना चाहिए था ये देखने में ठीक नहीं लगता है। हालांकि किसी रूल बुक के हिसाब से ये गलत नहीं है लेकिन इससे सही मैसेज नहीं जाता। हम अक्सर जब गेंदबाज से गेंद छूट जाती है तो उठाकर दे देते हैं। मुझे ये गलत लगा कि उन्होंने उस बॉल पर जो छक्का मारा।’

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया 177 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मैच पाकिस्तान की पकड़ में था।