Ravindra Jadeja on PM Modi: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में भाजपा (BJP) के टिकट पर जामनगर (नॉर्थ) से चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ उन्होंने पहली बार बातचीत साल 2010 में की थी। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जडेजा को लेकर कहा था कि उनका ध्यान रखना।

भाई ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना (PM Modi to MS Dhoni on Ravindra Jadeja)

फ्री प्रेस जर्नल की ओर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रविंद्र जडेजा ने कहा, “मैं उनसे ( प्रधानमंत्री मोदी) पहली बार 2010 में अहमदाबाद में मिला था। वह तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोटेरा स्टेडियम में हमारा (भारत) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच था। हमारे कप्तान माही भाई (एमएस धोनी) ने मुझे उनसे मिलवाया। मोदी साहब ने खुद बोला की भाई ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना।”

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Ravindra Jadeja and Rivaba meets Home Minister Amit Shah)

रविंद्र जडेजा ने आगे कहा, “तभी आपको अच्छा लगता है… इतने बड़े कद का व्यक्ति आपके पास आता है और व्यक्तिगत रूप से यह कहता है। एक अलग सी फीलिंग आती है। जब उन्होंने यह कहा तो मुझे बहुत अच्छा लगा।” रविंद्र जडेजा ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से अपनी और पत्नी रिवाबा जडेजा को मुलाकात का फोटो शेयर किया था।

चोट के कारण मैदान से दूर हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Injured)

33 वर्षीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 2022 एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वह टी 20 विश्व कप (T2O World Cup) में भी नहीं खेले। एशिया कप के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाई। इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई।