GT vs SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आई थी। उन्होंने वह मुकाबला अपने नाम किया और सीजन की पहली जीत हासिल की। वहीं गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यह टीम अब वापसी के लिए बेताब है।

टी नटराजन की होगी वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन निगल के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। हालांकि अब यह खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नटराजन का प्रदर्शन प्रभावी रहा था जहां उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे। अगर वह टीम में आते हैं तो जयदेव उनादकट को बाहर जाना होगा।

उमेश यादव पर होगा दबाव

गुजरात टाइटंस को इस समय मोहम्मद शमी की कमी बहुत महसूस हो रही है। टीम में उमेश यादव हैं लेकिन शमी की कमी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। बीते दो मैचों में उन्होंने हर ओवर में औसतन 12 रन दिए हैं और केवल दो ही विकेट लिए हैं। गुजरात मुंबई के खिलाफ उन्हें टीम से बाहर कर सकती है लेकिन ऐसा करने पर उनके पास अनुभवी गेंदबाज की कमी होगी।

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पहले दो मैच में उन्होंने 21 और 19 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी साहा संघर्ष करते हुए नजर आए थे सनराइजर्स हैदराबाद के पास मैथ्यू वेड के तौर पर एक अच्छा बल्लेबाज है लेकिन गुजरात टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

इंपैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा, शाहरुख खान और अभिनव मनोहर

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

इंपैक्ट खिलाड़ी: वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट