इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां मैच रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली तो वहीं राहुल तेवतिया ने 22 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके तो गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट लिए जबकि पीयूष चावला ने 1 विकेट लिए।
मुंबई को जीत के लिए 169 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से हार मिली। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मुंबई को जीत मिलेगी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने मैच पटल दिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 43 रन जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन की अच्छी पारी खेली तो वहीं गुजरात के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने 2 अंक भी हासिल किए।
IPL 2024 GT vs MI Pitch and Weather Report
Indian Premier League, 2024
Gujarat Titans
168/6 (20.0)
Mumbai Indians
162/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Gujarat Titans beat Mumbai Indians by 6 runs
IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया
हार्दिक पंड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने कप्तान बनाया है। गिल ने पिछले साल शानदार बल्लेबाजी की थी। उनसे गुजरात को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की होगी।
पिछले कुछ महीनों से विवादों में रहे इशान किशन को मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखा जाएगा। इशान बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा एक दशक बाद बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। मुंबई को उन्होंने 5 बार चैंपियन बनाया। अब वह हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी , रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर।
हार्दिक पंड्या रविवार को यहां जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे तो उनका लक्ष्य अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। हार्दिक की अगुवाई में टाइटंस ने अपने पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था जबकि पिछली बार वह उपविजेता रहा था। यह ऑलराउंडर हालांकि इस सत्र में वापस मुंबई से जुड़ गया जहां उन्हें रोहित के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया है। हार्दिक इसके साथ ही वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी रहेगी। टाइटंस ने हार्दिक की जगह शुभमन गिल को अपना कप्तान नियुक्त किया है जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है।। मुंबई की टीम फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझ रही है। उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है।
