आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और प्लेइंग इलेवन एक बदलाव भी किया है। पिछले मैच में विराट कोहली से पंगा करने वाले नवीन उल हक प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्विंटन डिकॉक को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि क्विंटन डिकॉक इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरे हैं।
राहुल की जगह कप्तानी कर रहे हैं क्रुणाल
टॉस के समय लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बताया कि नवीन उल हक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर क्विंटन डिकॉक को टीम में शामिल किया है। बता दें कि क्रुणाल पांड्या को केएल राहुल के बाहर होने के बाद टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रुणाल ने टॉस के समय राहुल को लेकर कहा था कि उनके होने से हमारी बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत थी, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद टीम को उनकी कमी खलेगी।
नवीन उल हक का कोहली से हुआ था पंगा
आपको बता दें कि क्विंटन डिकॉक अभी तक काइल मेयर्स की शानदार फॉर्म की वजह से बाहर बैठे हुए थे। मेयर्स के साथ केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी थी, लेकिन राहुल बाहर हो गए तो अब डिकॉक विकल्प के रूप में टीम में आ गए हैं। वहीं टीम से बाहर किए गए अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पिछले मैच में विराट कोहली के साथ हुई बहसबाजी के बाद विवादों में आ गए। मैच के बाद उनपर रेफरी ने जुर्माना भी लगाया था।
