भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लीन पैच से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। रोहित शर्मा का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन अब उन्हें पूर्व प्रोटियाज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बताया कि क्या करके वो अपनी लय पा सकते हैं और फिर से उनके बल्ले से रन बरसना शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने एक ब्रेक लिया था और उसके बाद जब उन्होंने वापसी की थी उसके बाद से वो लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। स्मिथ ने रोहित शर्मा को भी ब्रेक लेने की सलाह दी है।

ग्रीम स्मिथ ने टीओआई के साथ बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के संघर्ष के बारे में कहा कि भारतीय कप्तान को अभी रिफ्रेश होने की जरूरत है। टेस्ट प्रारूप के महानतम कप्तानों में शुमार स्मिथ ने टिप्पणी की कि आपका व्यक्तिगत फॉर्म अपनी कप्तानी ड्यूटी को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान सबसे बड़ी चुनौती ये भी होती है कि आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन कैसा है। एक लीडर का दबाव कभी खत्म नहीं होता और रोहित को शायद रिफ्रेश करने की जरूरत है। उनकी खुद की फॉर्म शायद लगातार इस स्तर पर नहीं रही है। उनके पास थोड़ा रफ पैच है और व्यक्तिगत प्रदर्शन चीजों को थोड़ा व्यवस्थित कर सकता है।

स्मिथ ने आगे कहा कि कोई भी उनकी कप्तानी या फिर उनके नेतृत्व शैली की आलोचना नहीं कर रहा है। यहां पर बात सिर्फ उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की हो रही है और अगर वो कुछ अच्छा स्कोर करते हैं तो उनके ऊपर से काफी दबाव कम हो जाएगा। स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि जब कोई खराब प्रदर्शन होता है तो सबसे ज्यादा सीनियर खिलाड़ियों की बात होती है। इन कमियों को दूर करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए एक लंबी योजना की जरूरत होती है। हालांकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और तभी फाइनल में पहुंची ऐसे में उनकी आलोचना करना भी सही नहीं है।