Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत-पाक मैच को लेकर कई लोगों का विरोध भी सामने आ रहा है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी शामिल हैं। मनोज तिवारी ना सिर्फ इस मैच को लेकर बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भी काफी मुखर नजर आ रहे हैं।

गंभीर ने मेरे माता-पिता को गाली दी

मनोज तिवारी ने क्रिकट्रैकर से बात की जिसमें उनसे पूछा गया कि उनका गंभीर के साथ किस तरह का संबंध हैं। इसका जबाव देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एक बार हमारे बीच कुछ ऐसा हुआ था जिस पर हम कभी भी गर्व नहीं कर सकते हैं क्योंकि गंभीर को पता है कि उन्होंने क्या किया था। हमारे बीच अब अच्छे संबंध नहीं हैं और अगर कोई आपके माता-पिता को गाली देता है और वो भी बिना किसी कारण के तो जाहिर है कि आपको गुस्सा आएगा।

पाखंडी हैं गौतम गंभीर

मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे बीच जो कुछ भी हुआ वो अब पास्ट है, लेकिन हमारे बीच संबंध अब कभी भी अच्छे नहीं हो सकते क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसे कभी भी भूला नहीं जा सकता है। हालांकि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि बार-बार सबके सामने आकर इस तरह की बातों को करता रहूं। मैं हमेशा ऐसा महसूस करता हूं कि वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पाखंडी हैं क्योंकि जब वो भारतीय टीम के कोच नहीं थे तब कहा करते थे कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इस्तीफा क्यों नहीं दे देते गंभीर

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि गौतम गंभीर अब क्या कर रहे हैं। वो अब भारतीय टीम के कोच हैं और भारत-पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है तो अब वो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते और कहें कि वो कोच पद पर नहीं रह सकते क्योंकि भारत अब पाकिस्तान के साथ खेलने जा रहा है। गंभीर कहा करते थे कि यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के भविष्य हैं, लेकिन उन्होंने एशिया कप 2025 की टीम में उन्हें जगह नहीं दिया। उन्होंने काफी बातें ऐसी कही हैं, लेकिन अब वो कुछ और करते हुए नजर आ रहे हैं।