IPL 2024, Gautam Gambhir KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से नाता तोड़ लिया है। उनकी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी हुई है। वह केकेआर के मेंटर होंगे। गंभीर केकेआर के कप्तान रह चुके हैं। टीम उनकी कप्तानी में दो बार खिताब जीती।

गंभीर के केकेआर से जुड़ने की घोषणा बुधवार, 22 नवंबर को हुई। वह हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ काम करेंगे। श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान हैं। आईपीएल 2023 में वह चोट के कारण नहीं खेले थे। नितीश राणा ने उनकी जगह कप्तानी की थी। 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मिनी ऑक्शन होने की संभावना है।

गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में केकेआर बना आईपीएल चैंपियन

गंभीर के नेतृत्व में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। 2012 के फाइनल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और 2014 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ फाइनल जीता था। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची थी।

गंभीर ने क्या कहा?

केकेआर की ओर से जारी एक बयान में गौतम गंभीर ने कहा है कि वह फ्रेंचाइजी के साथ और अधिक जीत के लिए भूखे हैं। उन्होंने कहा, “मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। जहां शुरुआत हुई थी वहीं वापस आ गया हूं। मैं केकेआर ही नहीं सिटी ऑफ ज्वॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं नंबर 23 हूं।” नंबर 23 गंभीर का जर्सी नंबर।

शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा

केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, ” गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं और हमारे कैप्टन मेंटर के तौर पर अलग अवतार में घर वापसी कर रहे हैं। उनकी बहुत कमी महसूस हुई और अब हम सभी चंदू सर और गौतम से कभी न हार मानने वाला जज्बा जगाने के लिए उत्सुक हैं।”

गंभीर का लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भावुक संदेश

पिछले कुछ सीजन से गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर थे। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने एलएसजी प्रशंसकों के लिए एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने कहा, ” मैं सभी खिलाड़ियों, कोच, सहयोगी स्टाफ और इस सफर को यादगार बनाने वाले हर व्यक्ति के प्रति प्यार और अपार कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में चमत्कार करेगी और हर एलएसजी प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी।”