कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जिस तरह से साउथ अफ्रीका से हार मिली उसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी सबके निशाने पर हैं। गौतम गंभीर पर अब आरोप लगने लगे हैं कि वह कई ऐसे फैसले करते हैं, जिनसे टीम का हित होने के बजाय उलटा नुकसान हो जाता है। कोलकाता टेस्ट मैच इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा, जिसमें भारतीय टीम छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी।

टीम की हार के लिए गौतम गंभीर जिम्मेदार: डीडीसीए पदाधिकारी

गौतम गंभीर को लेकर दिल्ली एंड जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि भारतीय टीम 124 रन का स्कोर नहीं हासिल कर पाई, इसके लिए पूरी तरह से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जिम्मेदार हैं। मौका था दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजीए) के सालाना पुरस्कार समारोह का।

डीडीसीए पदाधिकारी ने कहा, ‘गौतम गंभीर उलटे-सीधे फैसले करता है। वह किसी की भी नहीं सुनता। क्या आपने कभी सुना या देखा कि भारत टेस्ट मैच में छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा। भारत की हार का यही सबसे बड़ा कारण रहा। गौतम गंभीर अपने आगे किसी की नहीं मानते और ऐसे फैसले करते हुए नजर आते हैं जिससे टीम को नुकसान होता है।’

‘सुनील गावस्कर तक से भिड़ जाते हैं गौतम गंभीर’

डीडीसीए पदाधिकारी ने जनसत्ता से अनौपचारिक बातचीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर इन दोनों जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी कुछ नहीं समझते। वह कभी सुनील गावस्कर से भिड़ जाते हैं तो कभी रवि शास्त्री को भी लपेट लेते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया के एक सीनियर बल्लेबाज ने गौतम गंभीर के बारे में कहा कि वह (गंभीर) कभी भी इन दिग्गजों की बराबरी नहीं कर सकते।

नवदीप सैनी का अता-पता नहीं: डीडीसीए पदाधिकारी

डीडीसीए पदाधिकारी ने कहा कि एक वक्त पर यह स्थिति थी कि संजू सैमसन को टीम में जगह देने के लिए ऋषभ पंत को भी बैठना पड़ा, लेकिन आज देखो संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी की क्या हालत है। संजू सैमसन का करियर खत्म होने की कगार पर है। नवदीप सैनी एक समय भारत के बेहतरीन गेंदबाज के रूप में उभरा था, लेकिन आज उसका कोई अता-पता नहीं है।

डीडीसीए पदाधिकारी ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए भी अपरोक्ष रूप से गौतम गंभीर को ही कारण माना। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर जिस तरह से फैसले कर रहे हैं वह भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में लेकर नहीं जा रहा है।