भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय फैंस और दिग्गजों के निशाने पर हैं। टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गंभीर की कुर्सी खतरे में है। गंभीर पर अब उनके पूर्व साथी और भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने भारतीय कोच को ढोंगी बताया है।
मनोज तिवारी ने गंभीर को कहा पाखंडी
मनोज तिवारी के मुताबिक गौतम गंभीर जो कहते हैं वह करते नहीं है। उन्होंने कहा, ‘गौतम गंभीर पाखंडी हैं। वह जो कहता है वह करता नहीं। कैप्टन मुंबई से हैं, अभिषेक नायर मुंबई से हैं। रोहित को सभी मुद्दों से निपटने के लिए सबसे आगे रखा गया है।”
मॉर्ने माकेल पर सवाल
मनोज तिवारी ने टीम के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल पर भी सवाल उठाया जो कि गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी कोच का क्या उपयोग है? कोच जो भी कहेगा वह मानेंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से मोर्ने मोर्कल आए। अभिषेक नायर गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में थे और भारतीय मुख्य कोच को उनके साथ सहज महसूस होता है। रोहित और गंभीर एक साथ कैसे काम करेंगे? रोहित विश्व कप विजेता कप्तान हैं जबकि गंभीर ने एक कप्तान और मेंटर दोनों के रूप में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाया।”
गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप
मनोज तिवारी साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। गंभीर इस टीम के कप्तान थे। मनोज तिवारी के मुताबिक गंभीर ने जीत का सारा श्रेय ले लिया। उन्होंने कहा, ‘गंभीर ने केकेआर को अकेले दम पर खिताब नहीं दिलाया क्योंकि हम सभी ने एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया। जैक्स कैलिस, सुनील नरेन और मैंने, सभी ने इस उद्देश्य में योगदान दिया। लेकिन श्रेय किसने लिया?”
गौतम गंभीर वनडे और टेस्ट में बतौर कोच प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 0-2 से हारी। इसके बाद वह घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारी जो कि 12 बाद उसकी घर पर पहली हार थी। वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सका और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया।