भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को शुक्रियादा करने के बहाने आलोचना और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ कथित मनमुटाव पर जवाब देने की कोशिश की है। थरूर ने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि भारत में प्रधानमंत्री के बाद गंभीर सबसे कठिन काम कर रहे हैं है क्योंकि रोज लाखों लोग उनका मूल्यांकन करते हैं।
थरूर ने गंभीर के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भारत के पूर्व ओपनर से नागपुर में मिले, जहां टीम ने बुधवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था। भारत ने यह मैच 48 रनों से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
तिलक समेत 6 खिलाड़ियों के इस रिकॉर्ड को अभिषेक ने तोड़ा, रिंकू अब सूर्यकुमार से निकले आगे
थरूर ने क्या कहा?
थरूर ने एक्स पर गंभीर के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘नागपुर में, मैंने अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ अच्छी और खुलकर बातचीत की, जो प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं! लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते हैं। शांति से दृढ़ संकल्प और काबिल लीडरशिप के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। उन्हें सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।’
गंभीर ने क्या कहा?
थरूर को जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब तूफान शांत होगा तो एक कोच के कथित “असीमित अधिकार” के बारे में सच्चाई और तर्क साफ हो जाएंगे। तब तक मुझे यह देखकर मजा आ रहा है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो काफी बेहतरीन हैं!’
सितांशु कोटक ने खारिज की अफवाहें
गंभीर का रोहित और कोहली के साथ अनबन की अफवाहें पिछले साल दोनों के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से ही चल रही हैं। ऐसी खबरें भी सामने आईं कि वनडे मैचों से पहले भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर ने रोहित या विराट से बात नहीं की। हालांकि, भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वे उनसे बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे गौतम (गंभीर) के साथ वनडे फॉर्मेट, हमारे होने वाले मैचों और साउथ अफ्रीका (2027 में वर्ल्ड कप) के लिए हमारी आगे की योजनाओं के बारे में बात करते हैं।’
