इंडियन क्रिकेट में पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है कि क्या विश्व कप के लिए चुनी जानी वाली भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या को अधिक रखना चाहिए? इस मुद्दे पर हाल ही में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में 3 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रखने के आइडिया की वकालत की थी, लेकिन गौतम गंभीर इस आइडिया से बिल्कुल अलग सोच रखते हैं।

‘थ्री लेफ्ट हैंड’ बैट्समेन की थ्योरी पर भड़के गंभीर

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस विषय पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह कोई मायने नहीं रखता कि प्लेयर बाएं हाथ का है या फिर दाएं हाथ, खिलाड़ी को सिर्फ उसके फॉर्म के आधार पर चुना जाना चाहिए। गौतम गंभीर ‘थ्री लेफ्ट हैंड बैट्समेन’ वाली थ्योरी पर भड़के हुए नजर आए। गंभीर से शो के दौरान सवाल किया गया कि क्या विश्व कप की टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होना जरूरी है?

क्या कहा गौतम गंभीर ने?

गौतम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “खिलाड़ी का दाएं हाथ या बाएं हाथ का होना इतना मैटर नहीं करता। मैं देख रहा हूं कि इस पर बहस चल रही है कि टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि यह एकदम बकवास बात है। आप खिलाड़ी की क्वालिटी देखते हैं ना कि यह कि वह बाएं हाथ से खेलता है या फिर दाएं हाथ से। आपको पता है कि टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं तो फिर बाएं हाथ के खिलाड़ी को चुनना जरूरी नहीं है।” गंभीर का यह बयान तिलक वर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है।

जो अच्छा खेले उसे रखें टीम में- गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि बाएं हाथ का बल्लेबाज इतना इम्पैक्ट डालेगा। मेरा तो यही मानना है कि आप खिलाड़ी की हालिया फॉर्म को देखकर उसे तवज्जो दीजिए और अगर आप बाएं हाथ के लिए ही जाना चाहते हैं तो हमारे यशस्वी जायसवाल क्वालिटी प्लेयर के साथ-साथ इनफॉर्म भी हैं। गौतम ने कहा कि अगर तिलक वर्मा अच्छा खेलते हैं तो उन्हें टीम में रखिए और अगर केएल राहुल-श्रेयस अय्यर बढ़िया खेलते हैं तो फिर उन्हें टीम में चुन सकते हैं।

क्या कहा था रवि शास्त्री ने ?

बता दें कि हाल ही में रवि शास्त्री ने यह बात कही थी कि वह विश्व कप के लिए टीम इंडिया में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहते हैं। रवि शास्त्री ने यह बात कोई पहली बार नहीं कही है। उन्होंने पहले भी यह कहा है कि टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है, जिसे जल्द से जल्द भरना चाहिए।