एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अंसवेदनशील टिप्पणी करने के बाद विवादों में आए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अभिनेत्री पर उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा।

अब्दुल रज्जाक ने जब टिप्पणी की थी उस समय पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी बैठे थे। दोनों ने रज्जाक की टिप्पणी पर तालियां बजाईं थीं और हंसे थे। ट्विटर पर पोस्ट वीडियो माफीनामे में अब्दुल रज्जाक ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। जुबान फिसलने के कारण उनके मुंह से ऐश्वर्या राय का नाम निकल गया।

मैं दिल से माफी मांगता हूं: अब्दुल रज्जाक

अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और इंटेंशन की बात हो रही थी और मेरी जुबान फिसल गई। मैं किसी और का रिफ्रेरेंस देना चाहता था, लेकिन ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया। मैं दिल से माफी मांगता हूं। उनसे माफी मांगता हूं। मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैंने मिसाल भी वह नहीं देनी थी, लेकिन यह निकल गया। मैं वास्तव में बहुत शर्मिंदा हूं।’

अब्दुल रज्जाक ने X पर पोस्ट किया, ‘मैं कल के लिए बहुत शर्मिंदा हूं। मुझे अहसास है कि मैंने बहुत बुरे शब्द कहे थे। मैं सभी से माफी मांगता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें।’ अब्दुल रज्जाक की ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं, बल्कि उनके कई पूर्व साथियों और अन्य प्रमुख हस्तियों को भी पसंद नहीं आईं।

हंसने और ताली बजाने के बजाय रज्जाक को रोकना चाहिए था: शोएब अख्तर

जाने-माने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मैं रज्जाक के अनुचित मजाक/तुलना की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उनके बगल में बैठे लोगों को हंसने और ताली बजाने के बजाय तुरंत रोकना चाहिए था।’ शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अब्दुल रज्जाक की आलोचना की थी।

बगल में बैठे शाहिद अफरीदी को नहीं सुनाई दिया अब्दुल रज्जाक ने क्या कहा?

कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी शुरुआत में ताली बजाते दिखे। हालांकि, बाद में शाहिद अफरीदी ने स्पष्ट किया कि उन्हें नहीं पता कि अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय के बारे में क्या कहा था। बाद में जब उन्होंने क्लिप सुनी तो उन्हें बुरा लगा। वह रज्जाक से माफी मांगने के लिए कहेंगे।