Asic Cup 2025: एशिया कप 2025 में खेलने के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगी और भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को होगा, लेकिन क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार है।

भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में हैं और दोनों के बीच 14 सितंबर को दुबई में लीग मैच खेला जाएगा। इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस की भावनाएं चरम पर रहने वाली है और दोनों देश के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत की दुआ करेंगे। इस मैच में किस टीम को जीत मिलेगी इसके बारे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए बताई।

भारत का कुछ नहीं उखाड़ पाएगा पाकिस्तान

आरपी सिंह से पूछा गया कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में है और वो वहां ट्राई सीरीज खेल रही है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाड़ी वहां के कंडीशन में पूरी तरह से ढल चुके हैं ऐसे में जब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा तो क्या इसका असर देखने को मिलेगा। इसका जबाव देते हुए आरपी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान, भारत का कुछ नहीं उखाड़ पाएगा और भारतीय टीम आसानी से मैच जीत लेगी।

पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है भारत

आरपी सिंह से पूछा गया कि अभी भारतीय टीम टेस्ट मोड में थी और एकदम से टी20 मोड में आने के लिए कुछ वक्त चाहिए होगा। इस पर उन्होंने कहा कि जो टीम एशिया कप खेलने जा रही है उसमें से कुछ खिलाड़ी ही ऐसे हैं जो टेस्ट टीम का हिस्सा थे जैसे कि शुभमन गिल या फिर जसप्रीत बुमराह। इनके अलावा अन्य जो भी खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं वो ज्यादातर टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं तो इन खिलाड़ियों पर इन सब बातों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और टीम इंडिया काफी मजबूत है जो पाकिस्तान को आराम से धो देगी।