एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा 21 अगस्त को कर दी गई थी और इस टीम में श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। श्रेयस अपनी पीठ की सर्जरी के बाद कई महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर थे और अब एशिया कप की टीम में शामिल होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने की पूरी संभावना है।

श्रेयस अय्यर के द्वारा फिटनेस हासिल करने के तुरंत बाद ही उन्हें एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होगा इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व जियो सिनेमा एक्सपर्ट ने बताया।

पाकिस्तान के खिलाफ अनुभव का इस्तेमाल कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे श्रेयस अय्यर

जनसत्ता डॉट कॉम की तरफ से अभिषेक नायर से पूछा गया कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और एशिया कप में वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। अब श्रेयस फिट होने के तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैदान पर उतरेंगे। फिटनेस हासिल करने और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के बीच में उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है तो इस स्थिति में एकदम से उनका पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना कितना चुनौतीपूर्ण होगा।

इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक नायर ने कहा कि देखिए फिटनेस के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना थोड़ा मुश्किल तो होता है, लेकिन जितना मैं जानता हूं कि एनसीए में उनकी तैयारी काफी अच्छी हुई है और वहां पर भी उन्होंने काफी मैच खेले हैं। हां आप चाहे कितना भी मैच खेल लो, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में आपको प्रेशर होने ही वाला है। अब आप चाहे मैच खेलें या फिर नहीं खेलें, लेकिन जब इस तरह के मुकाबले आप खेलने उतरते हैं तो उस वक्त पर आपके पास जो अनुभव है आपका क्या माइंड सेटअप है उसका इस्तेमाल करना चाहिए।

अभिषक ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर अब एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और काफी साल से भारत के लिए खेल रहे हैं तो मैं तो यही उम्मीद रखता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे और जो प्रेशर होगा उसे वह सही तरीके से हैंडल कर सकते हैं। तो मेरा मानना है कि अगर वह फिटनेस के तुरंत बाद अगर इतना बड़ा मुकाबला खेलने उतरते हैं तो इसमें कोई ज्यादा दिक्कत वाली बात नहीं है कि वह ज्यादा क्रिकेट खेले नहीं हैं, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि उनकी तैयारी बहुत अच्छी रही है और उन्होंने काफी प्रैक्टिस मैच खेले हैं जो शायद पाकिस्तान के खिलाफ उनके काम आएगी साथ ही उनका प्रदर्शन इस टीम के खिलाफ अच्छा होगा।