India vs England Essex Practice Test Match Day 2: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया एसेक्स के साथ काउंटी ग्राउंड में अभ्यास मैच खेल रही है। मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 395 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में एसेक्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। एसेक्स को निक ब्राउनी (11) और वरुण चोपड़ा (16) के रूप में 45 रन पर ही दो झटके लगे। इसके बाद टॉम वेस्ली (57) और मिशेल पीपर के बीच 68 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया। वहीं ऋषि पटेल ने 19 रन टीम के खाते में जोड़े।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का ऊपरी क्रम पूरी तरह से बिखर गया। सिर्फ मुरली विजय (53) ही विकेट पर पैर जमा सके। शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए। महज 44 रनों पर तीन विकेट खो चुकी भारत को विजय और कोहली ने संभाला। मुरली विजय ने 53, जबकि विराट कोहली ने 12 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। राहुल ने टीम के खाते में 58 रन का योगदान दिया। वहीं दिनेश कार्तिक ने 82 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या ने भी टीम के खाते में 51 रन का योगदान दिया। वहीं 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेली।
एसेक्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। पीपर 49, जबकि ऋषि पटेल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के पास फिलहाल 254 रन की लीड है।
एसेक्स की स्थिति फिलहाल बेहद मजबूत नजर आ रही है। टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। मिशेल पीपर 14, जबकि टॉम वेस्टली 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के पास फिलहाल 314 रन की लीड है।
दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। वरुण चोपड़ा 2, जबकि टॉस वेस्टली 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
एसेक्स की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में वरुण चोपड़ा और निक ब्राउनी क्रीज पर आ चुके हैं। टीम ने बगैर किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं, जो निक के ही बल्ले से निकले हैं।
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 395 रन पर सिमट चुका है। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत 26 गेंदों में 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे। फैंस के लिए पंत का निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आना बेहद चौंकाने वाला फैसला रहा है।
टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 11, जबकि ऋषभ पंत 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत बेहद तेज पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 17 गेंदों में 24 रन बना लिए हैं।
भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। करुण नायर और रवींद्र जडेजा फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत को 328 रन पर आठवां झटका लग चुका है। करुण नायर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पॉल वाल्टर टीम के लिए अब तक सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा आ चुके हैं।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। क्रीज पर फिलहाल करुण नायर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं।