पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गए हैं। वे टी20 टीम में हारिस रउफ का स्थान ले सकते हैं। पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंग्लैंड में ही है। आमिर ने इससे पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। ईएसएपीए क्रिकइंफो के मुताबिक, पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने खुद को उपलब्ध बताया है। आमिर पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेले थे। उसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।
इंग्लैंड रवाना होने से पहले आमिर का कोविड-19 टेस्ट होगा। लगातार दो टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही उन्हें फ्लाइट पकड़ने दिया जाएगा। आमिर का पहला टेस्ट सोमवार यानी 20 जुलाई को हुआ। इसके दो दिन बाद उनका दूसरा टेस्ट होगा। अगर आमिर दोनों टेस्ट में निगेटिव आए तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है। तीन टी20 की सीरीज का पहला मुकाबला 28 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चयनकर्ता और कोच मिस्बाह उल हक आमिर को टीम में देखना चाहते हैं। वे 17 जुलाई को दोबारा पिता बने थे। हारिस रउफ की बात करें तो छह टेस्ट में वे पांच बार पॉजिटिव आ चुके हैं। उनका पांचवां टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को सीरीज में हिस्सा लेने से पहले लगातार दो टेस्ट में निगेटिव होना है। रउफ छठे टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी की पुष्टि पीसीबी ने भी कर दी है।
हाल ही में पीसीबी ने आमिर को सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे मिस्बाह काफी नाराज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था। आमिर ने 36 टेस्ट खेले थे। उन्होंने अब वनडे में 81 और टी20 में 59 विकेट लिए हैं। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला 5 अगस्त से मैनचेस्टर खेला जाएगा।