ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए इस विश्व कप में हालात बिलकुल ही अलग रहे हैं जहां एक टीम विश्व कप तालिका में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी निचले पायदान पर है। अब शनिवार को एशेज श्रृंखला की दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने सामने होंगी जिसमें उनकी कोशिश एक दूसरे को हराने की होगी। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत लगातार चार जीत से अपने खराब अभियान को पटरी पर वापसी करायी जिससे वह आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है। दोनों टीमें अब अहमदाबाद में आमने-सामने होंगी।

पिच का ऐसा है मिजाज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिच हैं जिसमें से पांच काली और पांच मिक्स मिट्टी से बनी है। मिक्स मिट्टी वाली पिच पर बैलेंस मैच होता है। पहले मैच में जिस पिच का इस्तेमाल हुआ वहां बल्लेबाजों को मदद मिली थी। दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हुई थी। आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए पॉवरप्ले में रन बनाना आसान होगा। शाम होते-होते गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 250 रन है। जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा चेज करना चाहेगा क्योंकि शाम में ओस की भी अहम भूमिका रहने वाली है।

मौसम रहेगा साफ

अहमदाबाद में शनिवार को बारिश का कोई आसार नहीं है। यहां खिलाड़ियों को गर्मी से जरूर परेशानी होगी। यहां का तापमान दिन में 35 डिग्री और रात होते-होते 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। यहां बारिश के खलल का कोई आसार नहीं है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 155 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन 155 मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 मैचों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की टीम ने 63 मैच में जीत दर्ज की है वहीं 2 मैच टाई और 3 मैच का नतीजा नहीं निकला है।