ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बीजेबी कालेज की छात्रा रुचिका मोहंती की रैगिंग और आत्महत्या की घटना को लेकर राज्य भर में सदन से लेकर सड़क तक हंगामा है। राजनीतिक पार्टियां भाजपा और कांग्रेस हॉस्टल में रैगिंग की घटनाओं के लिए नवीन पटनायक सरकार को दोषी ठहरा रही हैं। इस बीच, ओलंपियन दुती चंद ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने खुद को रैगिंग का शिकार बताया। उन्होंने 3 जुलाई 2022 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह जब भुवनेश्वर में 2006 से 2008 तक स्पोर्ट्स हास्टल में थीं तब उनकी सीनियर दीदी उनकी रैगिंग करती थीं। वे अपनी शरीर की मालिश कराती थीं। दुती ने और भी कई राज उजागर किए।

बता दें कि बक्सी जगबंधु विद्याधर ऑटोनॉमस कॉलेज (बीजेबी) की छात्रा रुचिका मोहंती ने शनिवार 2 जुलाई 2022 को अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। रुचिका के शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला थ। माता-पिता को संबोधित सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे 3 सीनियर्स छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस कारण मैं पढ़ाई पर ध्यान लगाने में असफल रही।

दुती चंद ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सीनियर दीदी हमें कमरे में बुलाती थीं। वह अपने शरीर का मसाज कराती थीं। हमें अपने सभी कपड़े देती थीं और उन्हें साफ करने के लिए कहती थीं। मैं जब उनके आदेश को मानने से मना करती तो वह मुझे परेशान करती थीं। मैं भी 3 साल तक इसी तरह सीनियर की रैगिंग का शिकार हुईं हूं।’

दुती चंद ने स्वीकार किया कि हॉस्टल में रहने के दौरान उन्हें कई सीनियर दीदी के शरीर की मसाज करनी पड़ी। उन लोगों के कपड़े भी साफ करने पड़े। दुती चंद ने बताया, ‘जब हम जूनियर थे तब हमारी सीनियर दीदी हमारा बहुत उत्पीड़न करती थीं। हमने किसी से अपने मन की बात नहीं कही, क्योंकि समस्या का हल निकालने वाले भी उन्हीं के ग्रुप के सदस्य थे।’

दुती चंद ने कहा, ‘आज जब बीजीबी कालेज की छात्रा रुचिका मोहंती ने आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में तीन सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया, तब मैं अपने उत्पीड़न की बात सबके सामने रख पा रही हूं।’

दुती चंद ने कहा, ‘इस घटना का मेरी मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा। मैं खुद को बहुत असहाय महसूस कर रही थी। रैगिंग की घटनाओं के बाद छात्रावास में रहने वालों के लिए खेल पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल होता है। कई लोग हार मान लेते हैं और घर लौट जाते हैं।’

इसी महीने इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए दुती चंद भारतीय रिले टीम में चुनी गईं हैं। दुती चंद ने याद करते हुए कहा कि वरिष्ठ एथलीट कैसे उनके परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी टिप्पणी करते थे।