न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 66 रन से हरा दिया। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नहीं चुने जाने वाले डेवोन कॉनवे दूसरी बार शतक लगाने से चूक गए। वे 52 गेंद पर 92 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले कॉनवे ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर ऐसा शॉट लगाया कि फैंस को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की याद आ गई।
कॉनवे ने पंत की तरह मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला, जो थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स के लिए गया। इससे पहले पंत ने टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन की गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेला था, जो स्लिप के ऊपर से चौके के लिए गया था। उन्होंने इसके बाद टी20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला था। कॉनवे की बल्लेबाजी को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस उन्हें आईपीएल में खेलते देखना चाहते हैं। एक फैन ने कहा- डेवोन कॉनवे को आईपीएल में खेलना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसा होगा। वे किसी चोटिल खिलाड़ी का स्थान ले सकते हैं।
A batting masterclass from yep you guessed it Devon Conway, has lead the @BLACKCAPS to a mammoth total of 210/3.
Catch the chase, wherever you are, on Spark Sport #NZvBAN pic.twitter.com/BkEybtocPk
— Spark Sport (@sparknzsport) March 28, 2021
कॉनवे ने विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिये उन्होंने 105 रन की भागीदारी भी निभाई। यंग ने 28 गेंद में अर्धशतक जड़कर अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद इस जोड़ी ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट पर 210 रन बनाने में मदद की। इसके बाद उसके लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने आठ गेंद के अंदर चार विकेट (तीन बोल्ड) लेकर बांग्लादेश को जवाब में आठ विकेट पर केवल 144 रन ही बनाने दिए।
Devon conway should play IPL..
I’m very hopeful….that he will get to play to replace any “injured player”— varun giri (@varungiri0) March 28, 2021
कॉनवे ने अपने 12वें मैच में चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 126 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 72 रन की पारी खेली थी। वहीं पदार्पण करने वाले 21 साल के फिन एलेन केवल एक गेंद ही खेल पाए और बोल्ड हो गए। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने 45 और मोहम्मद शैफुद्दीन ने नाबाद 34 रन बनाए।


