IPL 2023 के फाइनल में नींद भगाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने चाय और एनर्जी ड्रिंक रेड बुल का सहारा लिया था। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे थे, जिन्होंने Final में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। डेवोन कॉनवे ने फाइनल में 25 गेंदों में 47 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
फाइनल में बारिश ने डाला था खलल
डेवोन कॉनवे ने ESPNCricinfo को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कैसे फाइनल में देर रात तक खुद को जगाने के लिए चाय और एनर्जी ड्रिंक का सहारा लिया था। बता दें कि फाइनल मैच बारिश से प्रभावित था। दूसरी पारी में बारिश ने मैच में खलल डाल दिया था, जिसके बाद सीएसके की बल्लेबाजी रात 12 बजे के बाद शुरू हुई थी और मैच 15 ओवर का कर दिया गया था। इंटरव्यू में कॉनवे ने खुलासा किया है कि उन्होंने दूसरी पारी में बारिश के खलल के बाद खुद को जगाए रखने के लिए कई कप चाप पी थी और रेड बुल की कैन पी थी।
माइक हसी ने दी थी रेड बुल
डेवोन कॉनवे ने इंटरव्यू में कहा है कि बारिश के खलल के बाद देर रात तक जब हम मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे तो हमें नहीं पता था कि कितने ओवर कम होंगे। ऐसे समय में मुझे खुद को जगाए रखने के लिए चाय के बहुस सारे कप का सहारा लेना पड़ा। यह मेरे लिए थोड़ा हैरान करने वाला था, क्योंकि मुझे सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए जाना था, माइक हसी ने मुझसे कहा कि दोस्त जागने के लिए तुम रेड बुल ले सकते हो। तब मैंने चाय के साथ-साथ रेड बुल भी पी थी। चाय और रेड बुल ने ही सुनिश्चित किया कि मैं पहली ही गेंद से स्विच ऑन में था।
चेन्नई की जीत में कॉनवे ने निभाई अहम भूमिका
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से था और चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर इस खिताब को जीता था। बारिश से प्रभावित मैच में चेन्नई को दूसरी पारी में 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था। चेन्नई की जीत में कॉनवे की अहम भूमिका रही। उन्होंने 25 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी। उन्होंने गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ओपनर के बीच 74 रन की साझेदारी हुई थी।