IPL 2023, Delhi vs Hyderabad Playing 11 Prediction: आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इन दोनों के बीच 24 अप्रैल को ही मैच हुआ था, जहां दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया था। हैदराबाद की टीम आज उस हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज करना चाहेगी।
पृथ्वी शॉ को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?
हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी जो कि उसकी बल्लेबाजी है वो उजागर हुई थी। डेविड वार्नर और अक्षर पटेल ही लगातार टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। पृथ्वी शॉ का फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। पृथ्वी ने अभी तक इस सीजन के 6 मैचों में सिर्फ 47 रन बनाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आज पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी? पिछले मैच में पृथ्वी की जगह फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत की थी।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की यह है संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
इम्पैक्ट प्लेयर: नीतीश रेड्डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल
अंक तालिका में आखिरी में हैं दिल्ली और हैदराबाद
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति एक जैसी दिख रही है, क्योंकि अंक तालिका में दिल्ली की टीम 10वें और सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर है। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। यही हाल हैदराबाद का है। दोनों के अबी 4-4 अंक हैं।