आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो काफी हद तक सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने दिल्ली के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर 68 रन ठोक दिए थे। जयसवाल ने तो पहली ही गेंद से अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया था।

यशस्वी ने खलील अहमद को लिया रिमांड पर

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद लेकर आए थे, लेकिन यशस्वी जयसवाल ने जो उन्हें रिमांड पर लिया पूरे सीजन वो उन्हें याद रहेगा। यशस्वी ने खलील अहमद के पहले ही ओवर में 5 चौके जड़ दिए। खलील अहमद इस ओवर में बेहद महंगे साबित रहे। यशस्वी जयसवाल ने खलील के इस ओवर में पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए। उसके बाद ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर भी उन्हें 2 चौके जड़े। इसी के साथ खलील अहमद आईपीएल 2023 में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।

बरसापारा में आई जयसवाल और बटलर की आंधी

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर टॉप स्कोरर रहे। जयसवाल ने मुकेश कुमार की गेंद पर आउट होने से पहले 31 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वहीं जोस बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। बटलर ने भी अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। जयसवाल और बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इसके बाद बटलर ने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।