DC vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करुण नायर को भेजा। करुण नायर को जो मौका मिला उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने इस लीग की अपनी बेस्ट पारी इस मैच में खेली। इस मैच में दिल्ली को मुंबई के हाथों 12 रन से हार मिली।
करुण नायर ने आईपीएल में साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था और इसके बाद दो सीजन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली ने करुण नायर पर दांव लगाया और उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया। दिल्ली का हिस्सा बनने के बाद भी करुण को अपना पहला मैच खेलने के लिए 4 मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा और जैसे ही उन्हें पांचवें मैच में खेलने का मौका मिला उन्होंने दिखा दिया कि वो यहीं हैं और क्या कर सकते हैं। करुण नायर को इस लीग में बैटिंग का मौका 1077 दिन के बाद मिला।
करुण नायर ने लगाया 22 गेंदों पर अर्धशतक
33 साल के करुण नायर ने इस मैच में 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और उन्होंने 40 गेंदों पर 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। आईपीएल में करुण नायर ने 7 साल के बाद अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। करुण नायर जब बैटिंग के लिए आए थे तब दिल्ली ने बिना कोई रन बनाए पहला विकेट जैक-फ्रेजर के रूप में गंवा दिया था। करुण ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर 61 गेंदों पर 119 रन की शतकीय साझेदारी की।
सात साल बाद पहला अर्धशतक
यह सात साल बाद करुण नायर का पहला आईपीएल अर्धशतक था। उनका आखिरी अर्धशतक 2018 में आया था। अपने अर्धशतक के समय करुण नायर ने आठ चौके और दो छक्के लगाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो छक्के शामिल थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले करुण नायर का आखिरी आईपीएल मैच 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था।
करुण ने राहुल त्रिपाठी को पीछे छोड़ा
इस मैच में करुण ने बुमराह के खिलाफ 9 गेंदों पर 26 रन बनाए और आईपीएल के एक मैच में वो बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और राहुल त्रिपाठी को पीछे छोड़ दिया। आईपीएल के एक मैच में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर शिखर धवन हैं जिन्होंने 16 गेंदों पर 27 रन साल 2016 में हैदराबाद के लिए बनाए थे।
आईपीएल के एक मैच में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
27 रन (16 गेंद) – शिखर धवन (एसआरएच), 2016
26 रन (9 गेंद) – करुण नायर (डीसी), 2025
25 रन (11 गेंद) – राहुल त्रिपाठी (केकेआर), 2021
25 रन (9 गेंद) – रिद्धिमान साहा (जीटी), 2022
23 रन (12 गेंद) – विराट कोहली (आरसीबी), 2015
आईपीएल में बुमराह के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
26 रन – पैट कमिंस (केकेआर), 2022
20 रन – डीजे ब्रावो (सीएसके), 2018
18 रन – करुण नायर (डीसी), 2025
17 रन – फाफ डु प्लेसिस (सीएसके), 2021