DC vs GT Playing 11 Prediction, IPL 2023: राजधानी दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। एक तरफ गुजरात की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच जीत चुकी है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं दिल्ली की कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी। ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम में आज कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
गुजरात को लगा है झटका
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ ने 50 रन से मात दी थी। डेविड वॉर्नर एंड कंपनी आज गुजरात के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले गुजरात की टीम जीत की दावेदार ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, लेकिन गुजरात को पहले मैच के बाद एक बड़ा झटका लगा।
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
केन विलियमसन चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। केन विलियमसन के बाहर होने के बाद गुजरात की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि विलियमसन की जगह डेविड मिलर की जगह टीम में बन सकती है। बता दें कि डेविड मिलर 1 अप्रैल को पहले मैच में नहीं खेले थे। वो 3 अप्रैल को अपनी टीम के साथ जुड़े हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल/साईं सुदर्शन।
Gujarat Titans Team 2023 Players List
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, एनरिख नॉर्खिया, खलील अहमद/मनीष पांडे।
Delhi Capitals Team 2023 Players List
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के लिए ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), राशिद खान (गेंदबाज), शुभमन गिल (बल्लेबाज), सरफराज खान (विकेटकीपर), रिले रोसौव, हार्दिक पंड्या, मिचेल मार्श (बल्लेबाज), राहुल तेवतिया (ऑलराउंडर), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ।