scorecardresearch

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस को लगा झटका, चोटिल केन विलियमसन हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर

केन विलियमसन चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए चोट लगी।

IPL 2023| Kane Williamson injury| GT vs CSK
चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते केन विलियमसन। (फोटो – PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर शानदार आगाज की। इसके बाद टीम को झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल में मौजूदा सत्र में आगे खेलना संदिग्ध है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में दाहिने घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे। 32 वर्ष के विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी । उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी पता नहीं है, लेकिन लगता है कि चोट मामूली नहीं है।

विलियमसन को ऋतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे। आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विलियमसन का लीग में आगे खेल पाना मुश्किल है। हालांकि, उनकी चोट का आकलन जारी है। सूत्र ने कहा ,‘‘विलियमसन को एसीएल सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और शायद उन्हें अनिश्चितकाल के लिये क्रिकेट से दूर रहना पड़े ।’’

विलियमसन को घुटने में चोट लगी

मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था ,‘‘ विलियमसन को घुटने में चोट लगी है, लेकिन चोट की गंभीरता के बारे में मुझे पता नहीं है। यह भी नहीं पता है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। मैने अभी उन्हें मैसेज भेजा है। उनका स्कैन कराया जा रहा है और इसके बाद ही हमें पता चल सकेगा।’’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Gujarat Titans Team 2023 Players List

गैरी स्टीड ने क्या कहा?

आकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट टीम के लिये करारा झटका है । उन्होंने स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से कहा ,‘‘ हमें नहीं पता कि उसे कितनी गहरी चोट लगी है। उनका चेकअप किया जा रहा है, जिसके बाद ही पता चल सकेगा। किसी को भी चोटिल होते देखना अच्छा नहीं है। यह उसके और हमारे लिये भी करारा झटका है।’’

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 15:21 IST
अपडेट