ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया था। उसके बाद वे उस पर लगातार सक्रिय हैं। वॉर्नर ने रविवार यानी 26 अप्रैल को टिकटॉक पर बनाया हुआ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वे अपनी सबसे छोटी बेटी को डांस करा रहे हैं। वॉर्नर ने टिकटॉक पर अब तक 11 वीडियो बनाए हैं। उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर भी हैं।

वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस्ला को भी बाउंस पसंद है। उनके इस वीडियो को टिकटॉक पर अभी तक 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 211 लोगों ने कमेंट और 58 लोगों ने शेयर किया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर को भी टैग किया। कैंडिस ऑस्ट्रेलिया की एक मशहूर मॉडल हैं।

ऐसा नहीं है कि वॉर्नर के इस वीडियो को सभी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की। वॉर्नर जब से टिकटॉक पर आए तब से कई लोगों ने उन्हें नसीहत दी है कि ये एक टाइमपास प्लेटफॉर्म हैं यहां से अकाउंट हटा लें। वॉर्नर और उनकी बेटी के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया। उनके एक फैन ने गुस्से में लिखा- तमाशा बना के रख दिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- आईपीएल नहीं है तो आपकी जिंदगी खाली हो गई है। वहीं, एक ने कहा- बेचारी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Poor Isla #chacharealsmooth @candywarner1

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on


इससे पहले वॉर्नर ने बेटी के साथ बॉक्सिंग करते हुए एक वीडियो को शेयर किया था। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इंस्टाग्राम पर टिकटॉक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वे अपनी बेटी के साथ मशहूर बॉलीवुड गीत ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी वायरल है। वॉर्नर को आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण अगले नोटिस तक टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया है।