इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच होगा। दोनों टीमें विजय अभियान जारी रखना चाहेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया था। चेपक की स्पिन वाली विकेट पर सीएसके के लिए न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी काफी अहम होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रचिन ने 45 गेंद पर नाबाद 65 रन की पारी खेली थी। वह अंत तक डटे रहे।
रचिन रविंद्र को सस्ते में निपटाना होगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव बनाने के लिए रचिन रविंद्र को सस्ते में निपटाना होगा। इसके लिए उसके पास बेहतरीन फॉर्म में चल रहा गेंदबाज भी है। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या को रचिन के खिलाफ आजमाया जा सकता है। वह रचिन के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
रचिन रविंद्र का बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन
अमूमन बाएं हाथ के बल्लेबाज को बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर्स को खेलने में दिक्कत नहीं होती, लेकिन रचिन रविंद्र के साथ ऐसा नहीं है। रचिन रविंद्र को बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर्स को खेलने दिक्कत होती है। उनका बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर्स के खिलाफ 11.63 का औसत और 120.75 का स्ट्राइक रेट है। ऐसे में आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या अहम हो जाते हैं।
क्रुणाल पंड्या का पावरप्ले में इस्तेमाल
रजत पाटीदार को क्रुणाल पंड्या का इस्तेमाल पावरप्ले में करना होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रुणाल ने पावरप्ले में गेंदबाजी की थी। उन्होंने 5वें ओवर में गेंदबाजी की थी। इस ओवर में उनकी कुटाई हुई थी। उन्होंने 15 रन दिए थे। क्रुणाल की निगाहें चेन्नई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने और पर्पल कैप हासिल करने पर होगी। शार्दुल ठाकुर के पास पर्पल कैप है। क्रुणाल को उनसे आगे निकलने के लिए 4 विकेट लेने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टीम की जानकारी के लिए क्लिक करें।