आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर हुआ। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 156 का टारगेट दिया।
जीत के लिए मिले टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके के लिए विजयी छक्का रचिन रवींद्र ने लगाया। वहीं धोनी नाबाद रहे, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए। सीएसके ने ऋतुराज की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत की और 2 अंक हासिल किए तो वहीं हार्दिक की जगह इस मैच में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव की अगुआई में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। नूर अहमद को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सीएसके की पारी, ऋतुराज-रचिन के अर्धशतक
चेन्नई का पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिर गया और राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया, लेकिन फिर वो 26 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। शिवम दुबे 9 रन जबकि दीपक हुडा 3 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन ने 4 रन की पारी खेली और विल जैक्स का शिकार बने। रचिन ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। रचिन ने इस मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। मुंबई के लिए विग्नेश ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
मुंबई की पारी, रोहित डक पर हुए आउट
इस मैच में रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए और खलील अहमद की गेंद पर डक पर आउट हो गए। रयान ने इस मैच में 13 रन की पारी खेली और वो भी खलील का शिकार बने। विल जैक्स ने 11 रन की पारी खेली और अश्विन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने 29 रन की पारी खेली और धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए। तिलक वर्मा के बल्ले से 31 रन निकले और वो नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए। नमनधीर ने 17 रन बनाए और नूर की गेंद पर बोल्ड हो गए। सैंटनर 11 तो ट्रेंट बोल्ड एक रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए।
Indian Premier League, 2025
Chennai Super Kings
158/6 (19.1)
Mumbai Indians
155/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 4 wickets
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, खलील अहमद, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
इस मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यानी मुंबई इंडियंस इस मैच में पहले बैटिंग करेगी।
मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ देर में यानी शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा। इस मैच में सीएसके के खिलाफ मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या बैन की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकुमार यादव पहली बार आईपीएल में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं। चेन्नई के घरेलू मैदान पर मुंबई ने 5 मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई 3 मैच ही अपने नाम कर पाई है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 71 मैच खेले हैं और 51 मैचों में इस टीम को जीत मिली है।
चेन्नई में मैच के दिन आंधी-तूफान आने की संभावना है, लेकिन मैच से पहले ही मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, गीली आउटफील्ड के कारण मैच देरी से शुरू होने की संभावना है, लेकिन मैच पूरी तरह धुल जाने की संभावना नहीं है। मैच 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास के तापमान पर शुरू होना चाहिए।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर यह धीमी रहती है। इस पिच को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। हालांकि, पिछले सीजन में यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिली थी, खासकर दूसरी पारी में। चेन्नई में होने वाले मुकाबलों में ओस की भी भूमिका होती है।
चेन्नई में अब तक कुल 85 मैच आईपीएल में खेले गए हैं। इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 36 मैचों में जीत मिली है।
इस मैच में रोहित शर्मा पर नजर रहेगी क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब जाकर कोई टी20 मैच खेलने जा रहे हैं। देखने वाली बात ये भी होगी कि रोहित टीम के लिए ओपन करते हैं या फिर मध्यक्रम में बैटिंग के लिए उतरेंगे।
आईपीएल में अगर अब तक मुंबई बनाम सीएसके मैच की बात करें तो इसमें मुंबई आगे है। मुंबई ने सीएसके के खिलाफ अब तक 20 मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने अब तक 17 मैचों में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है।
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू/अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, अंशुल कंबोज।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, खलील अहमद, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। ये मैच चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। पंड्या पर एक मैच का बैन लगा है जिसकी वजह से वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
