IPL 2024, CSK vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को छह विकेट से हराया। सीएसके को चार विकेट पर 210 रन पर रोकने के बाद एलएसजी ने तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को यादगार जीत दिलायी। सीएसके के लिए मथीस पथिराना ने 35 रन देकर दो विकेट लिये। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने चार विकेट पर 210 रन बनाये। सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में नाबाद 108 जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सीएसके इस आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला भी हार गई थी।
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
210/4 (20.0)
Lucknow Super Giants
213/4 (19.3)
Match Ended ( Day – Match 39 )
Lucknow Super Giants beat Chennai Super Kings by 6 wickets
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके पीछे उन्होंने ओस को कारण बताया। उन्होंने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। रचिन रविंद्र की जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से मैच खेलना जाना है। शाम 7 बजे टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। चेन्नई और लखनऊ मैच के लाइव स्कोर और मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
देवदत्त पडिक्कल और मोहसिन खान एलएसजी के इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प हो सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे पहले गेंदबाजी कर रहे हैं या बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मयंक यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) देवदत्त पडिक्कल को वापस ला सकता है। वह आईपीएल 2024 में अब तक अपनी पांच पारियों में से एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। हालांकि, उनका सीएसके के अधिकांश गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।
कुल मैच: 79
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 47
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 32
पहली पारी का औसत स्कोर: 163.52
रन प्रति ओवर: 7.99
उच्चतम कुल स्कोर रिकॉर्ड: 246/5, साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स
न्यूनतम कुल स्कोर रिकॉर्ड: 70/10, साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु</p>
पिछले 5 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड: हारा, जीता, जीता, हारा, हारा (सबसे पहले हालिया खेला गया मैच)।
पिछले 5 मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड: जीता, हारा, हारा, जीता, जीता (सबसे पहले हालिया खेला गया मैच)।
चेन्नई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन स्पिनर्स भी यहां काफी हद तक परिस्थितियों का फायदा उठाते देखे गए हैं। इसलिए इस मैदान पर हर बार हाई स्कोरिंग मैच हो ऐसा पक्का नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में यहां खेले गए अपने पहले मैच में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 176 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
केएल राहुल का 2018 के बाद से पावरप्ले में उनका सर्वश्रेष्ठ दौर रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 तक पहुंच गया है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 8 पारियों में 4 अर्द्धशतक बनाए हैं।
चेन्नई और लखनऊ के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल शीर्ष पर हैं। वह अब तक 142 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक हैं। डिकॉक के चेन्नई के खिलाफ 115 रन हैं। आयुष बदोनी भी 101 रन बना चुके हैं। मोईन अली 84 रन के साथ चौथे और शिवम दुबे 79 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने केएल राहुल, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस के विकेट झटके थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। तुषार देशपांडे ने 2 और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया था।
03 अप्रैल 2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 18 गेंद में 20, काइल मेयर्स ने 22 गेंद में 53, मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद में 21, निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 32, आयुष बदोनी (इम्पैक्ट प्लेयर) ने 18 गेंद में 23 रन, कृष्णाप्पा गौतम ने 11 गेंद में नाबाद 17 और मार्क वुड ने 3 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए थे।
डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं, जबकि अंबाती रायुडू संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट लखनऊ के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र और रविंद्र जडेजा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
03 अप्रैल 2023 को चेपक पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में 57, डेवोन कॉनवे ने 29 गेंद में 47, शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27, अंबाती रायुडू ने 14 गेंद में 27, मोईन अली ने 13 गेंद में 19 और एमएस धोनी ने 3 गेंद में 2 छक्के की मदद से 12 रन ठोके थे।
एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक एक मैच खेला गया है। तीन अप्रैल 2023 को खेले गए उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रन से जीत हासिल की थी।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें 2 में लखनऊ सुपर जायंट्स जीती है। एक बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मैच के लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी के अलावा कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: तुषार देशपांडे)।
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: देवदत्त पडिक्कल)।
अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर, डेरिल मिचेल, अरवेल्ली अवनिश, महेश तीक्षना, आरएस हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, रिचर्ड ग्लीसन।
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमार जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, मयंक यादव।
नमस्कार। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 मैच के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। हम आपके लिए इस मुकाबले की प्लेइंग 11, ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव स्कोर संबंधी सभी जानकारी लेकर आए हैं।
