CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी तो की ही जबकि इस मैच में उनकी फील्डिंग ने भी सुर्खियां बटोरी। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए।

केकेआर को इस स्कोर पर रोकने में सीएकके के गेंदबाजों का योगदान रहा जिसमें जडेजा की गेंदबाजी सबसे बेहतरीन रही। जडेजा ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए तो वहीं तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट जबकि महीश तीक्षणा ने एक विकेट लिया। इस मैच में जडेजा ने दो बेहतरीन कैच पकड़े और आईपीएल में कैच का शतक भी पूरा किया। इस मैच में सीएसके को केकेआर पर 7 विकेट से जीत मिली।

कोहली, रैना, पोलार्ड, रोहित की खास लिस्ट में शामिल हुए जडेजा

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में केकेआर के दो बल्लेबाजों का कैच पकड़ा। जडेजा ने पहला कैच ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच तुषार देशपांडे की गेंद पर पकड़ा और अपना खाता भी नहीं खोल पाए और यहीं से केकेआर पूरी तरह से दवाब में आ गई। जडेजा ने दूसरा कैच इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर पकड़ा जिन्होंने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए। इन दो कैच की मदद से जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे किए और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली जिन्होंने 100 कैच इस लीग में पकड़े हैं। जडेजा इस लीग में 100 कैच लेने वाले चौथे फील्डर बने और उनसे पहले ऐसा कमाल विराट कोहली, सुरेश रैना, किरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा कर चुके हैं।

आईपीएल में क्षेत्ररक्षकों द्वारा सर्वाधिक कैच

110 – विराट कोहली
109 – सुरेश रैना
103 – कीरोन पोलार्ड
100 – रोहित शर्मा
100 – रवीन्द्र जड़ेजा
98 – शिखर धवन

जडेजा ने की उमेश यादव और राशिद खान की बराबरी

रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। जडेजा ने इस मैच में सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर को आउट किया। इस लीग में ये 16वां मौका था जब उन्होंने एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल किया और उमेश यादव और राशिद खान की बराबरी कर ली। इन दोनों ने इस लीग में अब तक 16-16 बार एक मैच में तीन विकेट लिए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा एक पारी में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज

20 – युजवेंद्र चहल
20 – जसप्रीत बुमराह
19 – लसिथ मलिंगा
17 – अमित मिश्रा
16 – ड्वेन ब्रावो
16 – उमेश यादव
16 – राशिद खान
16 – रवीन्द्र जडेजा

जडेजा ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने अपने 231वें मैच में आईपीएल में 100 कैच लेने का कमाल किया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने ये कमाल अपने 247वें मैच में किया था। आईपीएल में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 187 मैचों में ऐसा किया था।

आईपीएल में सबसे कम मैचों में 100 कैच लेने वाले फील्डर

187 – किरोन पोलार्ड
188 – सुरेश रैना
230 – विराट कोहली
231 – रवीन्द्र जडेजा
247 – रोहित शर्मा