IPL CSK Team 2024 Players List with Price: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए हुई नीलामी में पर्स में 31 करोड़ 40 लाख रुपए लेकर उतरी थी। नीलामी में उसने 6 खिलाड़ियों को ही खरीदा, लेकिन उसके पर्स में एक करोड़ रुपए ही बचे। उसने इन खिलाड़ियों को खरीदने में 30 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए।

सीएसके (CSK) ने नीलामी में सबसे पहले रचिन रविंद्र को खरीदा। उसने रचिन रविंद्र को एक करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड इंडियन क्रिकेटर समीर रिजवी पर भी जमकर पैसा लुटाया। उसने 20 लाख रुपए बेस प्राइस वाले समीर को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने अविानाश राव अरावली को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा।

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संयुक्त रूप से सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की चैंपियन है। मुंबई इंडियंस भी पांच बार की चैंपियन है। जैसा कि अपेक्षित था चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी से पहले ही बेन स्टोक्स को रिलीज कर दिया था।

बेन स्टोक्स ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 से बाहर होने का विकल्प चुना था। बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। अंबाती रायुडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।

IPL Auction 2023 Live Sold and Unsold Full Players List: Check Here

CSK Team 2024 Players List with Price

खिलाड़ीदेशरोलबेस प्राइसकितने में बिके
डेरिल मिचेलन्यूजीलैंडऑलराउंडर2 करोड़ रुपए14 करोड़ रुपए
समीर रिजवीभारतबल्लेबाज20 लाख रुपए8 करोड़ 40 लाख रुपए
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेशगेंदबाज2 करोड़ रुपए2 करोड़ रुपए
रचिन रविंद्रन्यूजीलैंडऑलराउंडर50 लाख रुपए1 करोड़ 80 लाख रुपए
शार्दुल ठाकुरभारतऑलराउंडर2 करोड़ रुपए4 करोड़ रुपए
अविनाश राव अरावलीभारत (अनकैप्ड)विकेटकीपर बल्लेबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
एमएस धोनीभारतविकेटकीपर बल्लेबाज/कप्तान12 करोड़ रुपए
डेवोन कॉनवेन्यूजीलैंडबल्लेबाज1.0 करोड़ रुपए
ऋतुराज गायकवाड़भारतबल्लेबाज6.0 करोड़ रुपए
अजिंक्य रहाणेभारतबल्लेबाज50 लाख रुपए
शेख रशीदभारतबल्लेबाज20 लाख रुपए
रविंद्र जडेजाभारतऑलराउंडर16 करोड़ रुपए
मिचेल सैंटनरन्यूजीलैंडऑलराउंडर1.90 करोड़ रुपए
मोईन अलीइंग्लैंडऑलराउंडर8.0 करोड़ रुपए
शिवम दुबेभारतऑलराउंडर4.0 करोड़ रुपए
निशांत सिंधुभारतऑलराउंडर60 लाख रुपए
अजय मंडलभारतऑलराउंडर20 लाख रुपए
राजवर्धन हंगरगेकरभारतबॉलर/तेज गेंदबाज1.5 करोड़ रुपए
दीपक चाहरभारतबॉलर/तेज गेंदबाज14 करोड़ रुपए
महेश तीक्षनाश्रीलंकाबॉलर/स्पिनर70 लाख रुपए
मुकेश चौधरीभारतबॉलर/तेज गेंदबाज20 लाख रुपए
प्रशांत सोलंकीभारतबॉलर/स्पिनर1.2 करोड़ रुपए
सिमरजीत सिंहभारतबॉलर/तेज गेंदबाज20 लाख रुपए
तुषार देशपांडेभारतबॉलर/तेज गेंदबाज20 लाख रुपए
मथीशा पथिरानाश्रीलंकाबॉलर/तेज गेंदबाज20 लाख रुपए

IPL CSK Team 2024 Released Players list

अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, काइल जैमीसन, सिसांडा मगला।

नीलामी के लिए पर्स में बची थी धनराशि: 31.4 करोड़ रुपए।