CSK IPL Team 2025 Retained and Released Players List, Full Squad in Hindi (आईपीएल टीम 2025, चेन्नई सुपर किंग्स रिटेंड प्लेयर्स, फुल स्क्वाडलिस्ट): आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी और चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐलान कर दिया है कि अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है।
सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
े
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)
एमएस धोनी को मिले 4 करोड़
सीएसके ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें 4 कैप्ड प्लेयर हैं जबकि एमएस धोनी के रूप में इस टीम ने एक अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन किया। सीएसके ने पहले स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को रखा और उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए जबकि दूसरे नंबर पर मथीशा पथिराना को इस टीम ने 13 करोड़ रुपये दिए। तीसरे नंबर पर सीएसके ने शिवम दुबे को 12 करोड़ में जबकि जडेजा को 18 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया। एमएस धोनी को अगले सीजन के लिए 4 करोड़ में रिटेन किया गया।
सीएसके के पास पर्स बाकी- 55 करोड़
m
आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षना, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।