पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस ने तोरिनो को 4-1 से हरा दिया। रोनाल्डो ने 61वें मिनट में गोल किया। वह टीम का तीसरा गोल था। रोनाल्डो 2018 में युवेंटस से जुड़े थे। उसके बाद से उन्होंने 57 मैच में 46 गोल दागे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब रोनाल्डो ने डायरेक्ट फ्री-किक पर गोल किया। वे इससे पहले 42 बार फ्री-किक पर स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए थे। रोनाल्डो के करियर का यह 55वां फ्री-किक गोल है।

रोनाल्डो युवेंटस के लिए इस सीजन में 25वां गोल किया। वे पिछले 60 साल में सीरी-ए के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले युवेंटस के फुटबॉलर भी बन गए। इससे पहले ओमर सिवोरी ने 1960-61 के सीजन में 26 गोल किए थे। रोनाल्डो का इस सीजन में यह 25 मैच है। पांच बार बैलेन डीऑर जीत चुके इस फुटबॉलर पर पिछले सप्ताह सवाल उठे थे। तब इटैलियन कप के फाइनल में वे बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस मैच से वापसी कर ली है।


जैसे ही रोनाल्डो ने फ्री-किक से गोल किया, उनकी तुलना बार्सिलोना और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी से होने लगी। रोनाल्डो ने फ्री-किक से पिछली बार 2017 क्लब वर्ल्ड कप में गोल किया था। तब से वे फ्री-किक उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ था। इसी दौरान मेसी ने बार्सिलोना के लिए 16 बार फ्री-किक से गोल दाग दिए। कोरोनावायरस के कारण फुटबॉल सहित अन्य खेलों को 3 महीने के लिए रोक दिया गया था। जब से फुटबॉल दोबारा शुरू हुआ है, रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए 4 मैच में 4 गोल दाग दिए हैं। दो मौकों पर उन्होंने गोल असिस्ट भी किया है।


दूसरी ओर, युवेंटस के गोलकीपर जिआनलुइगी बुफॉन ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड कर दिया है। वे सीरी-ए में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। बुफॉन ने पाओलो मेल्दिनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुफॉन का यह 648वां मैच था। मुकाबले में युवेंटस के लिए पहला गोल तीसरे ही मिनट में अर्जेंटीना के स्ट्राइकर पाओलो डाइबाला ने कर दिया। इसके बाद जुआन कुआड्राडो ने 29वें मिनट मे गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। तोरिनो के लिए पहला गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+6वें मिनट) में आया। आंद्रे बेलोती ने पेनल्टी पर गोल किया। रोनाल्डो ने 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। 87वे मिनट में तोरिनो के कोफी जीजी ने आत्मघाती गोल कर दिया। युवेंटस यह मुकाबला 4-1 से जीत गया।